1. हिन्दी समाचार
  2. Aligarh
  3. Aligarh : अलीगढ़ पुलिस ने जुमे की नमाज और त्योहारों को लेकर फ्लैग किया मार्च

Aligarh : अलीगढ़ पुलिस ने जुमे की नमाज और त्योहारों को लेकर फ्लैग किया मार्च

Aligarh : अलीगढ़ पुलिस ने जुमे की नमाज और आगामी त्योहारों को देखते हुए सुरक्षा बढ़ाई और फ्लैग मार्च किया।सभी थाना प्रभारियों ने प्रमुख बाजारों, चौराहों और संवेदनशील इलाकों में पुलिस बल के साथ मार्च कर आमजन को सुरक्षा का भरोसा दिलाया।जनपद की स्थिति पूरी तरह सामान्य है और पुलिस सतर्क निगरानी जारी रखे हुए है।

By: Desk Team  RNI News Network
Updated:
Aligarh : अलीगढ़ पुलिस ने जुमे की नमाज और त्योहारों को लेकर फ्लैग किया मार्च

जुमे की नमाज और आगामी त्योहारों को देखते हुए अलीगढ़ पुलिस ने शुक्रवार को व्यापक सुरक्षा इंतजामों के तहत फ्लैग मार्च निकाला। इस दौरान सहायक पुलिस अधीक्षक और क्षेत्राधिकारी नगर प्रथम मयंक पाठक ने सर्किल प्रथम क्षेत्र में पुलिस बल के साथ फ्लैग मार्च किया। इसी क्रम में क्षेत्राधिकारी द्वितीय कमलेश कुमार ने सर्किल द्वितीय तथा क्षेत्राधिकारी तृतीय सर्वम सिंह ने सर्किल तृतीय में कानून-व्यवस्था की स्थिति का निरीक्षण करते हुए फ्लैग मार्च किया।

समस्त थाना प्रभारियों ने अपने-अपने क्षेत्रों में प्रमुख चौराहों, बाजारों, तिराहों, भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों और मिश्रित आबादी वाले संवेदनशील इलाकों में पुलिस बल व दंगा नियंत्रण उपकरणों के साथ मार्च कर आम जनता को सुरक्षा का भरोसा दिलाया।

जनपदीय पुलिस ने बताया कि जनपद की स्थिति पूरी तरह सामान्य है। सुरक्षा और शांति बनाए रखने के लिए पुलिस लगातार संवेदनशील इलाकों में भ्रमणशील रहकर सतर्क निगरानी कर रही है।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें गूगल न्यूज़, फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...