1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. Loksabha Election 2024: अखिलेश यादव ने Muzaffarnagar में CM YOGI पर लगाए गंभीर आरोप, कहा दे रहे खराब राशन!

Loksabha Election 2024: अखिलेश यादव ने Muzaffarnagar में CM YOGI पर लगाए गंभीर आरोप, कहा दे रहे खराब राशन!

Loksabha Election 2024: आम चुनाव 2024 के पहले चरण का मतदान होने में 3 दिन बचा है ऐसे में Samajawadi Party के नेता अखिलेश यादव ने Muzaffarnagar में BJP सरकार पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि सत्ता में यदि हमारी सरकार आती है तो हम आटा के साथ डाटा भी देंगे।

By: Desk Team  RNI News Network
Updated:
gnews
Loksabha Election 2024: अखिलेश यादव ने Muzaffarnagar में CM YOGI पर लगाए गंभीर आरोप, कहा दे रहे खराब राशन!

Muzaffarnagar Lok Sabha Election 2024: समाजवादी पार्टी के नेता और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने योगी सरकार पर लोगों को संबोधित करते हुए गंभीर आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि- ‘समाजवादी सरकार ने युवाओं को लैपटॉप देकर उन्हे डिजिटल बनाने का काम किया थी। इस बार भी अगर युवाओं ने हमारा साथ दिया तो आपको खराब राशन में मुक्त करा देंगे और हम आपको पौष्टिक आटा और डाटा भी मुहैया करवाएंगे।’

आगे अखिलेश ने अपने भाषण में कहा कि- ‘पहले चरण के चुनाव से ही हवा के रुख बदला-बदला सा है और फिर जिस तरह का माहौल दिखाई दे रहा है, स्पष्ट है इस बार पश्चिम से हवा से चल रही हैं और इस बार पश्चिम की हवा भारतीय जनता पार्टी का सूपड़ा साफ कर देगी।’

हमारा देश गंगा-जमुनी तहजीब का

सपा प्रमुख ने कहा कि- ‘अभी हम लोग बाबा साहब अंबेडकर जी को याद कर रहे हैं, उससे पहले वीपी मंडल जी को , सीधा कहें तो हमारा देश त्यौहारों, भाईचारे का रहा है। हमारा देश गंगा-जमुनी तहजीब से जाना जाता है, यह भारतीय जनता पार्टी के लोग ही हैं जो इस देश के भाईचारे को खत्म करने की फिराक में लगें हैं।

Akhilesh Yadav made serious allegations against CM YOGI in Muzaffarnagar, saying he is giving bad ration!

वोट यदि इनको दिया तो किसी को पक्की नौकरी नहीं मिलेगी

अखिलेश ने कहा कि- ‘इनका एक-एक फैसला जनता को घोर अंधकार में ले जाने वाला है। आज जो नौजवान अपने गांव में, कस्बें में और शहर में रहकर फौज में जाने का सपना देख रहे हैं और उसकी तैयारी में दिन-रात लगे हैं, ये लोग यदि सत्ता में आ गए और इन्होंने एक ही दिन में कानून बदल कह दिया कि अब कोई पक्की नौकरी नहीं मिलेगी जैसे फौज की नौकरी को 4 साल का कर दिया।’ तो आप सब क्या करेंगे और किसे चुनेंगे।

पहले जुमला और अब गारंटी

लोगों को संबोधन करते हुए उन्होंने कहा कि ‘पहले तो भाजपा वाले जुमला लेकर आए थे और अब गांरटी लेकर आ गए हैं। अगर जुमला और गांरटी भाई-भाई हैं, तो जुमले से गांरटी 10 साल बड़ा भाई है।’ उन्होंने इस वाक्य से मोदी की गारंटी पर कटाक्ष किया है।

नौकरी पर क्या कहा

रोजगार के मुद्दे पर बोलते हुए अखिलेश ने कहा कि- ’80 फीसद नौजवान बिना नौकरी के है, बताओ जब युवा बिना रोजगार और बिना काम के होगा तो उसकी शादी कहां से होगी और कौन करेगा? ये भाजपा वाले नहीं चाहते हैं कि हमारे नौजवान का भविष्य बेहतर हो सके और वे अपने सपने को पूरा कर सकें, ताकि देश का नाम रोशन हो सके।’

इस बार 400 सोटों पर हार भाजपा की

अखिलेश ने कहा कि ‘ये जो सरकार नारा दे रही है कि अबकि बार 400 पार। असल में इन्हें पता ही नहीं है कि मुजफ्फरनगर, कैराना, मेरठ, बिजनौर, नगीना, सहारनपुर जैसी संसदीय सीटों पर नारा लग रहा है कि इस बार, 400 हार। जरा सोचिए जिस सरकार के खिलाफ किसान और नौजवान खड़ा हो जाए तो वो सरकार निपटेगी की नहीं।’

1 लाख किसानों ने आत्महत्या की

मुजफ्फरनगर आए अखिलेश ने अपने संबोधन में कहा कि- ‘जब से भाजपा की सरकार देश में आई है पूरे देश में 1 लाख किसानों ने अपनी आत्महत्या कर ली है। जो आत्महत्याएं हमारे किसानों ने की उनकी मदद क्या इस सरकार ने की। जो हमारे देश के किसान 3 काले कानून के खिलाफ लड़े और शहीद हो गए उनकी सरकार ने किया मदद करी।’

उन्होंने आगे कहा कि ये सरकार किसानों की है ही नहीं बल्कि ये सरकार को बड़े-बड़े उद्योगपतियों की है। अगर गरीब किसानों की सरकीर होती तो, किसानों के भी कर्ज माफ हो जाते और किसान भाइयों को एमएसपी देने में देरी नहीं करती। जैसे ही INDIA गठबंधन की सरकार सत्ता में आएगी सबसे पहला काम किसानों का कर्ज माफ करने का करेगी।’

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें गूगल न्यूज़, फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...