उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी (सपा) अध्यक्ष अखिलेश यादव ने मौजूदा भाजपा सरकार पर तीखा प्रहार किया है। उन्होंने रोजगार, शिक्षा, चुनाव आयोग और आर्थिक मुद्दों से लेकर व्यक्तिगत अनुभव तक कई मामलों पर सरकार को घेरा। प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा लोकतंत्र को कमजोर करने की साजिश कर रही है और सत्ता में बने रहने के लिए हर तरह की जुगाड़बाजी कर रही है।
भाजपा पर गंभीर आरोप
अखिलेश यादव ने कहा कि मौजूदा सरकार के एजेंडे में रोजगार और शिक्षा शामिल ही नहीं है। सरकारी संस्थानों को जानबूझकर कमजोर किया जा रहा है, ताकि लोग सवाल न पूछ सकें। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा चुनाव आयोग और प्रशासन के साथ मिलकर सत्ता में बने रहने की कोशिश कर रही है। उनका कहना था कि अब जनता जाग चुकी है और भाजपा की उल्टी गिनती शुरू हो गई है।
चुनाव आयोग और गड़बड़ी का मुद्दा
सपा अध्यक्ष ने चुनाव आयोग पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा कि भाजपा के लिए चुनाव आयोग अब “जुगाड़ आयोग” बन गया है। भाजपा नेताओं को फायदा पहुंचाने के लिए गड़बड़ियां की जा रही हैं। अखिलेश ने गोरखपुर और कुंदरकी की घटनाओं का उदाहरण देते हुए कहा कि 77 बूथों पर गड़बड़ी हुई, लेकिन अब जनता इन सब चालों को पहचान चुकी है।
आर्थिक मुद्दों पर हमला
अखिलेश यादव ने किसानों और व्यापारियों की समस्याओं का जिक्र किया। उन्होंने कहा कि भदोही, मुरादाबाद और फिरोजाबाद के उद्योगपति संकट में हैं, लेकिन सरकार कोई मदद नहीं कर रही। अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भी भाजपा सरकार की नीतियों पर टैरिफ लगाया था, जिससे निर्यातकों को बड़ा नुकसान हुआ। उन्होंने बिजली महंगी होने, नौकरियां न मिलने और चीन के भारतीय बाजार पर कब्जा करने के मुद्दे को भी उठाया।
शिक्षा और संस्थानों की स्थिति
पूर्व मुख्यमंत्री ने शिक्षा को लेकर भी सरकार को कठघरे में खड़ा किया। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार जानबूझकर पढ़ाई कमजोर कर रही है। शिक्षक दिवस पर उन्होंने डॉक्टर राधाकृष्णन को याद करते हुए कहा कि शिक्षा ही समाज को सवाल पूछना सिखाती है, और भाजपा उन्हीं सवालों से बचने के लिए शिक्षा व्यवस्था को नष्ट कर रही है।
चालान का मामला बना बड़ा मुद्दा
प्रेस कॉन्फ्रेंस में अखिलेश यादव ने बताया कि उनके वाहनों पर भारी-भरकम चालान लगाए जा रहे हैं। उन्होंने खुलासा किया कि एक्सप्रेस-वे पर ओवर स्पीडिंग के नाम पर 8 लाख रुपए का चालान काटा गया है। उन्होंने कहा कि वे चालान भर रहे हैं, लेकिन यह साफ है कि सरकार विपक्ष को परेशान करने के लिए चालानों का इस्तेमाल कर रही है।
पंचायत और लोकतंत्र की बात
अखिलेश यादव ने पंचायत चुनावों और ग्राम प्रधानों का मुद्दा भी उठाया। उन्होंने कहा कि भाजपा सत्ता का दुरुपयोग कर लोकतंत्र को कमजोर कर रही है, लेकिन ग्राम प्रधान कोर्ट का सहारा लेकर न्याय की लड़ाई लड़ेंगे। उन्होंने व्यंग्य करते हुए कहा कि अगर पंचायत राज की जगह पीडब्ल्यूडी दे दी जाए तो जनता का भला हो जाएगा।