1. हिन्दी समाचार
  2. JALAUN
  3. Jalaun: अवैध खाद भंडारण पर कृषि विभाग की बड़ी कार्रवाई

Jalaun: अवैध खाद भंडारण पर कृषि विभाग की बड़ी कार्रवाई

जालौन में खाद के अवैध भंडारण पर कृषि विभाग ने बड़ी कार्रवाई की है। जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय के निर्देश पर कृषि अधिकारी गौरव यादव के नेतृत्व में की गई छापेमारी में भारी मात्रा में डीएपी और यूरिया खाद बरामद की गई है।

By: Abhinav Tiwari  RNI News Network
Updated:
Jalaun: अवैध खाद भंडारण पर कृषि विभाग की बड़ी कार्रवाई

जालौन में खाद के अवैध भंडारण पर कृषि विभाग ने बड़ी कार्रवाई की है। जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय के निर्देश पर कृषि अधिकारी गौरव यादव के नेतृत्व में की गई छापेमारी में भारी मात्रा में डीएपी और यूरिया खाद बरामद की गई है।

बिना अनुमति के अवैध तरीके से अवैध भंडारण

छापेमारी के दौरान 485 बोरी डीएपी और 900 बोरी यूरिया अवैध रूप से भंडारित पाई गईं। यह खाद कुशवाहा फर्म के संचालक महेंद्र कुशवाहा द्वारा बिना अनुमति के अवैध तरीके से रखी गई थी। कृषि विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर डीएपी और यूरिया की बोरियों को जब्त कर लिया तथा जिस स्थान पर अवैध भंडारण किया गया था, उसे सील कर दिया गया।

पुलिस ने किया मुकदमा दर्ज

इस प्रकरण में आरोपी महेंद्र कुशवाहा के खिलाफ रेंढर थाना पुलिस में मुकदमा दर्ज कराया गया है। यह मामला रेंढर थाना क्षेत्र के नावली गांव का बताया जा रहा है। अधिकारियों के अनुसार, खाद के अवैध भंडारण और कालाबाजारी में लिप्त लोगों पर आगे भी इसी तरह की कड़ी कार्रवाई जारी रहेगी।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें गूगल न्यूज़, फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...