उत्तर प्रदेश के आगरा जिले में पुलिस ने अपराध के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए सर्राफा व्यापारी योगेंद्र चौधरी की हत्या के मुख्य आरोपी अमन यादव को एक मुठभेड़ में ढेर कर दिया है। यह मुठभेड़ सिकंदरा थाना क्षेत्र में हुई, जहां पुलिस और बदमाशों के बीच कई राउंड फायरिंग हुई। पुलिस ने अमन यादव को घायल अवस्था में पकड़ा, लेकिन अस्पताल ले जाने पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
इस ऑपरेशन को पुलिस कमिश्नर दीपक कुमार के नेतृत्व में अंजाम दिया गया। इसमें डीसीपी सिटी सोनम कुमार, आईपीएस अधिकारी आदित्य और विनायक भोसले के साथ इंस्पेक्टर नीरज शर्मा, जसवीर सिरोही व कुलदीप दीक्षित शामिल थे। मुठभेड़ के दौरान एक पुलिसकर्मी भी घायल हुआ है, जिसका इलाज चल रहा है।
अमन यादव और उसके साथियों ने कुछ दिन पहले दिनदहाड़े सर्राफा व्यापारी योगेंद्र चौधरी की हत्या कर दी थी। घटना की पूरी तस्वीरें सीसीटीवी में रिकॉर्ड हो गई थीं, जिससे पुलिस ने आरोपी की पहचान कर ली। तभी से अमन फरार था और पुलिस उसकी लगातार तलाश कर रही थी।
इस एनकाउंटर के बाद आगरा में पुलिस की कार्रवाई को लेकर सकारात्मक माहौल है। स्थानीय लोगों ने पुलिस की तत्परता की सराहना की है और उम्मीद जताई है कि आने वाले समय में ऐसे अपराधियों के खिलाफ इसी प्रकार की सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।