1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. Varanasi News: मंत्रीमंडल की शपथ लेने के बाद मोदी पहली बार 18 जून को जाएंगे काशी, करेंगे बाबा विश्वनाथ के दर्शन

Varanasi News: मंत्रीमंडल की शपथ लेने के बाद मोदी पहली बार 18 जून को जाएंगे काशी, करेंगे बाबा विश्वनाथ के दर्शन

आम चुनाव 2024 में वाराणसी लोकसभा सीट से जीत के बाद पीएम मोदी पहली बार 18 जून को काशी जा रहे हैं। उनके आने का कार्यक्रम पूरी तरह से तय हो चुका है। राष्ट्रपति भवन में शपथ ग्रहण समारोह के बाद संसदीय क्षेत्र में पीएम मोदी का यह पहला दौरा होने जा रहा है। वाराणसी पहुंचकर पीएम काशी विश्वनाथ मंदिर में काशी पुराधिपति का अभिषेक कर आशीर्वाद प्राप्त करेंगे।

By: Desk Team  RNI News Network
Updated:
Varanasi News: मंत्रीमंडल की शपथ लेने के बाद मोदी पहली बार 18 जून को जाएंगे काशी, करेंगे बाबा विश्वनाथ के दर्शन

आम चुनाव 2024 में वाराणसी लोकसभा सीट से जीत के बाद पीएम मोदी पहली बार 18 जून को काशी जा रहे हैं। उनके आने का कार्यक्रम पूरी तरह से तय हो चुका है। राष्ट्रपति भवन में शपथ ग्रहण समारोह के बाद संसदीय क्षेत्र में पीएम मोदी का यह पहला दौरा होने जा रहा है। वाराणसी पहुंचकर पीएम काशी विश्वनाथ मंदिर में काशी पुराधिपति का अभिषेक कर आशीर्वाद प्राप्त करेंगे।

दशाश्वमेध घाट पर गंगा आरती

पीएम मोदी दशाश्वमेघ घाट पर जाकर गंगा आरती करेंगे और ग्रामीण क्षेत्रों में जाकर किसानों समेत बड़ी जनसभा को संबोधित करेंगे। इस दौरान उनके संबोधन में करीब 50 हजार लोग शामिल हो सकते हैं। जनता से संवाद के दौरान विकास कार्यों और भविष्य की योजनाओं पर भी वार्ता करेंगे।

पार्टी कार्यालय पर आज हुई बैठक

पीएम मोदी के वाराणसी आगमन को लेकर सिगरा के गुलाब बाग स्थित पार्टी कार्यालय में महानगर व जिला पदाधिकारियों की बैठक हुई। वहीं भाजपा काशी क्षेत्र अध्यक्ष दिलीप पटेल ने पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं से प्रधानमंत्री के आगमन पर चर्चा की। दिलीप पटेल ने कहा कि पीएम मोदी काशी दर्शन के बाद किसान सम्मेलन को संबोधित करेंगे। यह सम्मेलन ग्रामीण क्षेत्र में होना निर्धारित है। जिसमें बड़ी संख्या में किसानों और महिलाओं की भागीदारी रहेगी।

फिर पीएम मोदी दशाश्वमेध घाट पर गंगा आरती में शिरकत करेंगे। पीएम मोदी के कार्यक्रम को लेकर बनारस भाजपा ने अपनी तैयारी शुरू कर दी है। उन्होंने कार्यकर्ताओं से पीएम मोदी के भव्य स्वागत की तैयारी के लिए अलर्ट रहने को कहा है।

आधिकारिक प्रोटोकॉल तो नहीं पर काम शुरू

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के काशी दौरे को लेकर तैयारियां शुरू हो गई हैं। पीएम के आगमन का अभी तक कोई आधिकारिक प्रोटोकॉल तो नहीं आया है। लेकिन प्रारंभिक सूचना पर प्रशासन सक्रिय मुस्तैद हो गया है। पीएम नरेंद्र मोदी के आगमन को लेकर प्रशासनिक अधिकारियों के साथ ही भाजपा नेता आयोजन की तैयारियों में जुट चुके हैं।

वहीं किसान सम्मेलन को लेकर सभी भाजपा कार्यकर्ताओं को उनकी जिम्मेदारी सौंपने का सिलसिला शुरू हो गया है। ​​​​​​अगले दो दिनों में ​एसपीजी की एक टीम वाराणसी आने वाली है। जो कार्यक्रम स्थल से लेकर पीएम के रूट का निरीक्षण और सुरक्षा को देखेगी।

इन लोगों को मिली जिम्मेदारी

जिलाध्यक्ष एवं एमएलसी हंसराज विश्वकर्मा, महानगर अध्यक्ष विद्यासागर राय, क्षेत्र मीडिया प्रभारी नवरतन राठी, जगदीश त्रिपाठी, प्रवीण सिंह गौतम,अशोक पटेल, संजय सोनकर, राहुल सिंह, जेपी दुबे, शैलेन्द्र मिश्रा, राम बिलास सिंह, गौरव आदि को जिम्मेदारी दी गई है।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें गूगल न्यूज़, फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...