1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. अवैध बालू खनन पर प्रशासन का शिकंजा, पुलिस-प्रशासन के अधिकारियों ने मौके पर जाकर की कार्रवाई

अवैध बालू खनन पर प्रशासन का शिकंजा, पुलिस-प्रशासन के अधिकारियों ने मौके पर जाकर की कार्रवाई

झांसी के जिलाधिकारी रविंद्र कुमार खनन माफियाओं के खिलाफ ताबड़तोड़ कार्रवाई कर रहे हैं। और खनन माफियाओं की कमर तोड़ने का प्रयास कर रहे हैं। वहीं मऊरानीपुर में बालू घाट बंद होने के बाद भी तहसील प्रशासन को खनन माफिया खुलेआम चुनौती देते दिखाई दे रहे थे। जहां लिप्टर लगाकर खनन किया जा रहा था। जबकि प्रशासन पूरे खेल से अनजान बना हुआ था। लेकिन इस कार्रवाई से अवैध बालू खनन माफियाओं में हड़कंप मचा हुआ है।

By: Desk Team  RNI News Network
Updated:
gnews
अवैध बालू खनन पर प्रशासन का शिकंजा, पुलिस-प्रशासन के अधिकारियों ने मौके पर जाकर की कार्रवाई

झांसीः जिलाधिकारी रविंद्र कुमार खनन माफियाओं के खिलाफ ताबड़तोड़ कार्रवाई कर रहे हैं। और खनन माफियाओं की कमर तोड़ने का प्रयास कर रहे हैं। वहीं मऊरानीपुर में बालू घाट बंद होने के बाद भी तहसील प्रशासन को खनन माफिया खुलेआम चुनौती देते दिखाई दे रहे थे। जहां लिप्टर लगाकर खनन किया जा रहा था। जबकि प्रशासन पूरे खेल से अनजान बना हुआ था।

आज मऊरानीपुर तहसील क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम खकौरा स्थित बालू घाट विगत माह में ठेकेदार द्वारा बंद कर दिया गया था। इसके बावजूद भी बालू माफिया खुलेआम पनडुब्बी की मदद से नदी का सीना चीर कर बालू का खनन कर रहे थे। जिससे सरकार को लाखों के राजस्व का नुकसान हो रहा है। ऐसा नहीं है कि इस खेल की जानकारी तहसील मुख्यालय को ना हो लेकिन आज मऊरानीपुर उप जिलाधिकारी इंद्रकांत द्विवेदी और पुलिस क्षेत्राधिकारी स्नेहा पाठक समेत आला अधिकारियों ने गढ़ ग्राम खकौरा घाट पर पहुंचकर बड़ी कानूनी कार्रवाई की है। प्रशासन की इस कार्रवाई से अवैध बालू खनन माफियाओं में हड़कंप मचा हुआ है।

 

झांसी से संवाददाता आर एन शर्मा की रिपोर्ट

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें गूगल न्यूज़, फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...