गाजियाबाद : सावन मास में कांवड़ यात्रा को लेकर गाजियाबाद प्रशासन अलर्ट मोड पर है। मोदीनगर के एनएच-58 कांवड़ रूट पर एडिशनल कमिश्नर आलोक प्रियदर्शी ने सुरक्षा व्यवस्था का जायज़ा लिया और अधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश भी दिए।
एडिशनल कमिश्नर आलोक प्रियदर्शी ने निरीक्षण के दौरान बताया कि कांवड़ यात्रा को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। आज रात से डाइवर्जन प्लान लागू कर दिया जाएगा, और रात्रि से ही पुलिस बल को ड्यूटी पर तैनात कर दिया जाएगा। वही सीसीटीवी कैमरों को भी चेक किया जा रहा है!
कांवड़ यात्रा के दौरान किसी भी प्रकार की अव्यवस्था न हो, इसके लिए हम पूरी तैयारी के साथ काम कर रहे हैं। डाइवर्जन प्लान आज रात से लागू होगा, कई कट बंद किए जा रहे हैं, बल्लियों की फिटिंग जारी है, और कांवड़ ड्यूटी पूरी तरह से अलर्ट मोड में है।
गाजियाबाद पुलिस ने यात्रियों की सुरक्षा और सुगम यातायात के लिए विशेष रणनीति तैयार की है। मोदीनगर से गुजरने वाले एनएच-58 मार्ग को लेकर सुरक्षा बल की विशेष तैनाती की जा रही है।