ग्रेटर नोएडा के इंडिया एक्सपो मार्ट में 25 से 29 सितंबर 2025 तक आयोजित होने वाले यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो-2025 को लेकर 24 सितंबर को मीडिया संवाद आयोजित किया जाएगा। यह संवाद दोपहर 12:00 बजे एक्सपो मार्ट के बैंक्विट हॉल नंबर-2 में होगा। प्रेस वार्ता के दौरान उत्तर प्रदेश के औद्योगिक विकास मंत्री नंद गोपाल गुप्ता “नंदी” और एमएसएमई मंत्री राकेश सचान मीडिया प्रतिनिधियों के साथ ट्रेड शो की तैयारियों, कार्यक्रम के स्वरूप और विशेषताओं पर विस्तार से चर्चा करेंगे।
प्रेस वार्ता से पूर्व, मंत्री नंद गोपाल गुप्ता “नंदी” से ACS औद्योगिक विकास और यमुना अथॉरिटी के चेयरमैन ने बातचीत की। इस दौरान आयोजन की लॉजिस्टिक तैयारियों, सुरक्षा व्यवस्था, प्रदर्शनी हॉल की स्थिति और निवेशकों व उद्योग जगत की सुविधा सुनिश्चित करने पर चर्चा हुई। यह बैठक ट्रेड शो की सफल आयोजन क्षमता और सुरक्षा प्रबंध को और मजबूत करने के उद्देश्य से की गई।