1. हिन्दी समाचार
  2. Firozabad
  3. Firozabad : मुठभेड़ में पॉक्सो एक्ट का आरोपी गिरफ्तार

Firozabad : मुठभेड़ में पॉक्सो एक्ट का आरोपी गिरफ्तार

Firozabad : फिरोजाबाद पुलिस ने मिशन शक्ति 5.0 अभियान के तहत पॉक्सो एक्ट के वांछित आरोपी ताज मोहम्मद को मुठभेड़ में घायल कर गिरफ्तार किया। आरोपी के कब्जे से तमंचा व कारतूस बरामद हुए। महिला सुरक्षा पर केंद्रित इस कार्रवाई से अपराधियों में खौफ पैदा हुआ है।

By: Desk Team  RNI News Network
Updated:
Firozabad : मुठभेड़ में पॉक्सो एक्ट का आरोपी गिरफ्तार

महिलाओं की सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए उत्तर प्रदेश सरकार के “मिशन शक्ति 5.0” अभियान के तहत पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की। शनिवार तड़के थाना शिकोहाबाद पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान पॉक्सो एक्ट में वांछित आरोपी ताज मोहम्मद उर्फ कदरुआ को गिरफ्तार कर लिया। मुठभेड़ में पुलिस की जवाबी कार्रवाई के दौरान आरोपी के पैर में गोली लगी, जिसके बाद उसे पुलिस अभिरक्षा में जिला अस्पताल भेजा गया।

थाना शिकोहाबाद क्षेत्र में पंजीकृत मुकदमा संख्या 661/25 धारा 333, 74, 351(2) बीएनएस व 7/8 पॉक्सो एक्ट में आरोपी ताज मोहम्मद की तलाश की जा रही थी। मुखबिर से सूचना मिलने पर पुलिस टीम ने नगला पोहपी रोड पर दबिश दी। पुलिस को देखते ही आरोपी भागने लगा और उसने जान से मारने की नीयत से टीम पर फायर झोंक दिया। आत्मरक्षा में की गई जवाबी फायरिंग में आरोपी घायल हो गया।

आरोपी की पहचान असुआ, थाना शिकोहाबाद निवासी ताज मोहम्मद पुत्र सफी मोहम्मद के रूप में हुई। मौके से पुलिस ने उसके कब्जे से एक 315 बोर का तमंचा, एक खोखा कारतूस और एक जिंदा कारतूस बरामद किया। पुलिस ने बताया कि आरोपी को उपचार के बाद न्यायिक कार्रवाई के लिए आगे बढ़ाया जाएगा।

इस मुठभेड़ में थाना शिकोहाबाद प्रभारी निरीक्षक अनुज कुमार, महिला उपनिरीक्षक रंजना गुप्ता, उपनिरीक्षक मनमोहन शर्मा, फैसल खान, अरविन्द कुमार, रजत तोमर, रोहित कुमार, मउनि आरजू, महिला कांस्टेबल श्रद्धा व रिंकी सहित पुलिसकर्मी और होमगार्ड शामिल रहे। पुलिस की यह कार्रवाई महिलाओं की सुरक्षा और अपराधियों पर अंकुश की दिशा में महत्वपूर्ण कदम मानी जा रही है।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें गूगल न्यूज़, फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...