1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. Kasganj : कासगंज में एबीवीपी का मशाल जुलूस, लाठीचार्ज और बयानबाजी के विरोध में नारेबाजी

Kasganj : कासगंज में एबीवीपी का मशाल जुलूस, लाठीचार्ज और बयानबाजी के विरोध में नारेबाजी

Kasganj : कासगंज में एबीवीपी छात्रों ने लखनऊ में हुए लाठीचार्ज और ओमप्रकाश राजभर के बयान के विरोध में मशाल जुलूस निकाला।छात्रों ने पुलिस प्रशासन और राजभर के खिलाफ नारेबाजी करते हुए उनका इस्तीफा मांगा।एबीवीपी ने चेतावनी दी कि मांगें न मानने पर आंदोलन पूरे प्रदेश में और उग्र रूप लेगा।

By: Desk Team  RNI News Network
Updated:
Kasganj : कासगंज में एबीवीपी का मशाल जुलूस, लाठीचार्ज और बयानबाजी के विरोध में नारेबाजी

कासगंज जनपद में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) के छात्रों ने लखनऊ में छात्रों पर हुए लाठीचार्ज और ओमप्रकाश राजभर के बयान के विरोध में देर रात जोरदार प्रदर्शन किया। एबीवीपी कार्यकर्ता नदरई गेट स्थित मिशन चौराहे से मशाल जुलूस निकालते हुए गांधी मूर्ति स्थल पर पहुंचे। इस दौरान छात्रों ने हाथों में जलती मशालें लेकर पुलिस प्रशासन मुर्दाबाद, ओमप्रकाश राजभर मुर्दाबाद और एबीवीपी जिंदाबाद जैसे नारे लगाए।

जुलूस के दौरान छात्रों का गुस्सा खासकर सुभासपा प्रमुख व भाजपा के सहयोगी दल के नेता ओमप्रकाश राजभर पर फूटा। एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया कि राजभर ने परिषद के छात्रों को गुंडा कहकर उनका अपमान किया है। छात्रों ने चेतावनी दी कि यदि सरकार ने ओमप्रकाश राजभर को गठबंधन से बाहर नहीं किया तो परिषद पूरे प्रदेश में आंदोलन को और उग्र रूप देगी।

एबीवीपी कार्यकर्ताओं का कहना था कि छात्र हितों की अनदेखी और पुलिस द्वारा लाठीचार्ज लोकतांत्रिक अधिकारों का हनन है। उन्होंने कहा कि छात्र आवाज़ को दबाने की कोशिश कभी सफल नहीं होगी। मशाल जुलूस में बड़ी संख्या में युवा शामिल हुए और कासगंज की सड़कों पर देर रात तक एबीवीपी कार्यकर्ताओं की आवाज़ गूंजती रही।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें गूगल न्यूज़, फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...