1. हिन्दी समाचार
  2. नोएडा
  3. Noida News: भंगेल एलिवेटेड रोड के नीचे बनेगी 5.5 किमी लंबी सड़क

Noida News: भंगेल एलिवेटेड रोड के नीचे बनेगी 5.5 किमी लंबी सड़क

नोएडा प्राधिकरण करेगा निर्माण, यूपी स्टेट ब्रिज कॉरपोरेशन ने खींचे हाथ...

By: Abhinav Tiwari  RNI News Network
Updated:
Noida News: भंगेल एलिवेटेड रोड के नीचे बनेगी 5.5 किमी लंबी सड़क

दिल्ली से सटे नोएडा में भंगेल एलिवेटेड रोड के नीचे बनने वाली करीब साढ़े पांच किलोमीटर लंबी सड़क का निर्माण अब नोएडा प्राधिकरण खुद करेगा। बकाया भुगतान नहीं होने के कारण इस परियोजना का कार्य कर रही एजेंसी ने काम जारी रखने से इनकार कर दिया है, जिसके बाद प्राधिकरण ने यह फैसला लिया है।

जनवरी की बोर्ड बैठक में रखा जाएगा प्रस्ताव

नोएडा प्राधिकरण इस सड़क निर्माण का प्रस्ताव तैयार कर रहा है, जिसे जनवरी में होने वाली बोर्ड बैठक में मंजूरी के लिए रखा जाएगा। बोर्ड से स्वीकृति मिलते ही सड़क निर्माण की प्रक्रिया को तेजी से शुरू किया जाएगा। यह सड़क भंगेल एलिवेटेड कॉरिडोर के नीचे विकसित की जानी है, जो आसपास के कई सेक्टरों के लिए बेहद महत्वपूर्ण मानी जा रही है।

यूपी स्टेट ब्रिज कॉरपोरेशन को सौंपा गया था कार्य

अनुबंध के तहत इस सड़क निर्माण की जिम्मेदारी पहले यूपी स्टेट ब्रिज कॉरपोरेशन लिमिटेड को दी गई थी। हालांकि, नोएडा प्राधिकरण को एजेंसी की ओर से एक पत्र प्राप्त हुआ है, जिसमें साफ तौर पर कहा गया है कि बकाया भुगतान नहीं होने की स्थिति में भंगेल एलिवेटेड कॉरिडोर के नीचे की सड़क सहित शेष कार्य नहीं किया जाएगा।

करीब 150 करोड़ रुपये का बकाया, EMD जब्त करने की तैयारी

बताया जा रहा है कि निर्माण एजेंसी का करीब 150 करोड़ रुपये का भुगतान बकाया है। इसी कारण एजेंसी ने कार्य करने में असमर्थता जताई है। इस स्थिति को देखते हुए नोएडा प्राधिकरण ने न केवल खुद सड़क बनाने का निर्णय लिया है, बल्कि निर्माण एजेंसी की ईएमडी (अर्नेस्ट मनी डिपॉजिट) जब्त करने की भी तैयारी शुरू कर दी है।

कई सेक्टरों के लिए अहम है यह सड़क

नोएडा प्राधिकरण के अधिकारियों ने पुष्टि की है कि यदि एजेंसी काम करने में सक्षम नहीं रहती है, तो बोर्ड की मंजूरी के बाद प्राधिकरण स्वयं इस सड़क का निर्माण कराएगा। भंगेल एलिवेटेड रोड के नीचे बनने वाली यह सड़क कई सेक्टरों के लिए लाइफलाइन साबित होगी। वर्तमान में सड़क की जर्जर हालत के कारण रोजाना हजारों लोगों को आवागमन में भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। प्राधिकरण का कहना है कि सड़क निर्माण पूरा होने के बाद क्षेत्र में यातायात व्यवस्था बेहतर होगी और स्थानीय लोगों को लंबे समय से चली आ रही समस्या से राहत मिलेगी।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें गूगल न्यूज़, फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...