1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. नौवीं की छात्रा का स्टेट लेवल बॉक्सिंग में हुआ सेलेक्शन, जिलाधिकारी ने की तारीफ

नौवीं की छात्रा का स्टेट लेवल बॉक्सिंग में हुआ सेलेक्शन, जिलाधिकारी ने की तारीफ

डीएम ने बॉक्सिंग ग्लव्स पहन कर खुशी से दो-दो हाथ किए। उन्होंने खुशी को गले लगाकर उसके उज्जवल भविष्य कि कामना की। इस दौरान जिलाधिकारी नेहा जैन ने कहा कि सरकार भी बेटियों के लिए फिक्रमंद है।

By: Satyam Dubey  RNI News Network
Updated:
gnews
नौवीं की छात्रा का स्टेट लेवल बॉक्सिंग में हुआ सेलेक्शन, जिलाधिकारी ने की तारीफ

कानपुर देहात में महज कुछ दिन कि प्रैक्टिस कर एक कक्षा नौवीं की खुशी कश्यप का स्टेट लेवल पर बॉक्सिंग में सेलेक्शन हो गया। खुशी ने कड़ी मेहनत कर ये उपलब्धि हासिल की। जबकि यहां के सुविधाओं की बात करें तो बॉक्सिंग रिंग तो दूर की बात है, खेल-कूद का कोई एक स्टेडियम तक नहीं है। खुशी मैरिकाम को अपना आइडियल मानती है और भविष्य मे मैरिकाम कि तरह शानदार बॉक्सर बनना चाहती हैं।

खुशी जिलाधिकारी के साथ बॉक्सिंग ग्लव्स पहनकर दो-दो हाथ कर रही हैं। खुशी इस वक्त सिर्फ 13 साल की हैं। वो कानपुर देहात के रानियां क्षेत्र के क्षेत्रीय इंटर कॉलेज में पढ़ती हैं। खुशी कश्यप का स्टेट लेवल बॉक्सिंग मे सेलेक्शन हो गया है। खास बात ये कि खुशी ने कुछ दिन ही गांव में देशी तरीके से प्रैक्टिस कर और सफलता हासिल की। यहां बॉक्सिंग रिंग तो छोड़ दीजिए एक स्टेडियम तक नहीं है। उनके सेलेक्शन से कॉलेज कि छात्राएं भी उत्साहित हैं साथ ही कॉलेज का पूरा स्टाफ भी गौरवान्वित महसूस कर रहा है।

क्षेत्रीय इंटर कॉलेज के प्रिंसिपल विनोद मिश्रा ने बताया कि छात्रा खुशी कश्यप को मंडल लेवल पर सेलेक्शन हुआ है। उन्होंने बताया कि स्टेट लेवल की प्रतियोगिता 13 से 16 अगस्त के बीच आयोजित की जाएगी। जिसमें हिस्सा लेने के लिए उसको सेलेक्ट किया गया है। उन्होंने बताया कि खुशी खेलकूद प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेती रही हैं। उन्होंने बताया कि तकरीबन पंद्रह दिन पहले मुक्केबाजी की सर्कुलर जारी हुआ था जिसमें उसको चयनित किया गया। उन्होंने बताया कि हमारे यहां एक कोच हैं, जिन्होंने बच्ची को गाइड किया और उसका सेलेक्शन हुआ।

स्टेट लेवल सेलेक्शन के बाद खुशी ने जिलाधिकारी नेहा जैन से मुलाकात की। डीएम ने बॉक्सिंग ग्लव्स पहन कर खुशी से दो-दो हाथ किए। उन्होंने खुशी को गले लगाकर उसके उज्जवल भविष्य कि कामना की। इस दौरान जिलाधिकारी नेहा जैन ने कहा कि सरकार भी बेटियों के लिए फिक्रमंद है। बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ और बेटी को खिलाओ सरकार का नारा है सरकार स्कूल फॉर स्पोर्ट्स योजना चला रही जो हर स्कूल मे पढ़ने वाले छात्र-छात्राओ को स्पोर्ट्स के क्षेत्र मे आगे बढ़ने का अवसर दे रही है। ग्रामीण क्षेत्रों से प्रतिभा निकल कर सामने आ रही है। उन्होंने कहा कि खुशी का स्टेट लेवल मे सेलेक्शन बेहद खुशी कि बात है।

कानपुर देहात से संवाददाता विपिन कोली की रिपोर्ट।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें गूगल न्यूज़, फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...