1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. Noida News: औद्योगिक विकास विभाग प्राधिकरण का 77 फीसद सर्वे पूरा, 25 फीसद खाली प्लॉट हो सकते हैं निरस्त

Noida News: औद्योगिक विकास विभाग प्राधिकरण का 77 फीसद सर्वे पूरा, 25 फीसद खाली प्लॉट हो सकते हैं निरस्त

अलॉटमेंट में ऐसे कई प्लॉट हैं जो लोगों ने उद्योग करने के लिए तो लिए पर उस पर कोई उद्योग नहीं लगाया गया। ऐसे में उन सभी प्लॉट को निरस्त किया जा सकता है जो खाली हैं।

By: Abhinav Tiwari  RNI News Network
Updated:
Noida News: औद्योगिक विकास विभाग प्राधिकरण का 77 फीसद सर्वे पूरा, 25 फीसद खाली प्लॉट हो सकते हैं निरस्त

सीएम योगी के इंवेस्टमेंट इन यूपी प्लान के तहत औद्यौगिक प्लॉटों का सर्वेक्षण किया जा रहा है। जिसके तहत करीब 33,493 औद्योगिक प्लॉटों का सर्वेक्षण किया गया है। जहां 8235 प्लॉट खाली मिले। जिसमें सबसे ज्यादा खाली प्लॉट यीडा के खाली है।

77 फीसद सर्वे पूरा

बता दें कि अभी तक सभी औद्योगिक विकास प्राधिकरण के 77 फीसद प्लॉटों का सर्वे पूरा हो गया है। जहां 33,493 भूखंडों के सर्वें में करीब 25 फीसद प्लॉट खाली मिले। जबकि 15 प्रतिशत प्लॉट गैर कार्यशील है।

सर्वे की जरूरत क्यों

औद्योगिक विकास विभाग प्राधिकरण ने ऐसे इंडस्ट्री को चिन्हित करना शुरू कर दिया है। जिन पर अलॉटमेंट के कई साल बाद भी कोई इंडस्ट्री नहीं लग पाई है। ऐसे में अब औद्योगिक विकास विभाग ऐसे भूखंडों के आवंटन को निरस्त कर नए सिरे से खाली प्ल़टों का आवंटन करने की तैयारी कर रहा है। ताकि प्रदेश में निवेश को बढ़ावा दिया जा सके और साथ ही सरकार को प्रस्तावित 40 लाख करोड़ रुपये से अधिक के निवेश प्रस्ताव का साकार किया जा सके।

अब अथॉरिटी एक-एक पेपर चेक करके जमीन आवंटन का काम कर रही है

स्पष्ट कर दें कि औद्योगिक विकास विभाग प्राधिकरण को बार-बार ऐसी शिकायतें मिल रही थी कि इंडस्ट्रियल एरिया में कई आवंटित प्लॉट खाली हैं। इन्हीं शिकायतों के आधार पर इंडस्ट्रियल विभाग सर्वे करा रहा है, जिससे खाली प्लॉटों का आवंटन निरस्त कर नए उद्योगों को जमीन मुहैया करवाई जा सके। ऐसे में अथॉरिटी को अब एक-एक पेपर चेक करके खाली जमीन को चिन्हित करना पड़ रहा है। क्योंकि पहले किए गए अलॉटमेंट में ऐसे कई प्लॉट हैं जो लोगों ने उद्योग करने के लिए तो लिए पर उस पर कोई उद्योग नहीं लगाया गया। इसी पर रोक लगाने के लिए और राज्य के आय को बढ़ाने के लिए ऐसा किया गया।

यूपीसीडा और यीडा में खाली प्लॉटों की संख्या ज्यादा

सर्व एजेंसी की रिपोर्ट के तहत यमुना एक्सप्रेस-वे इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट अथॉरिटी यानि यीडा में सबसे ज्यादा प्लॉट खाली हैं। यीडा में करीब 3264 प्लॉट खाली है। 6 अन्य गैर कार्यशील हैं। यीडा में कुल 3476 प्लॉटों का सर्वे किया जा चुका है। वहीं, यूपीसीडा के 18362 प्लॉटो का सर्वे किया गया, जिसमें से 3465 अन्य गैर कार्यशील श्रेणी में पाए गए हैं, जबकि 3667 प्लॉट रिक्त पाए गए हैं। नोएडा में 7742 औद्योगिक प्लॉटों का सर्वे किया गया, जिसमें 1135 अन्य गैर कार्यशील श्रेणी में और 497 प्लॉट खाली पाए गए हैं। ग्रेटर नोएडा में 2677 | प्लॉटों के सर्वे में 416 प्लॉट रिक्त पाए गए हैं।

Related Post… Noida news: नोएडा प्राधिकरण का निरीक्षण अभियान, साफ-सफाई और निर्माण कार्यों की समीक्षा

YEIDA: यमुना एक्सप्रेसवे प्राधिकरण स्वयं के संसाधनों से पूरा करेगा छह अधूरे आवास प्रोजेक्ट

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें गूगल न्यूज़, फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...