1. हिन्दी समाचार
  2. Siddharthnagar
  3. Siddharthnagar : राज्यपाल की उपस्थिति में 200 बालिकाओं को निःशुल्क HPV टीकाकरण

Siddharthnagar : राज्यपाल की उपस्थिति में 200 बालिकाओं को निःशुल्क HPV टीकाकरण

राज्यपाल आनंदीबेन पटेल की प्रेरणा से सिद्धार्थनगर में आयोजित विशेष कार्यक्रम में 200 बालिकाओं और पुलिस परिवारों को निःशुल्क एचपीवी टीका लगाया गया।

By: Desk Team  RNI News Network
Updated:
Siddharthnagar : राज्यपाल की उपस्थिति में 200 बालिकाओं को निःशुल्क HPV टीकाकरण

उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल की प्रेरणा से जनपद सिद्धार्थनगर में आयोजित विशेष कार्यक्रम में जनपद सिद्धार्थनगर में तैनात पुलिस परिवारों तथा कस्तूरबा बाई बालिका विद्यालय की 09 से 14 वर्ष आयु वर्ग की लगभग 200 बालिकाओं को निःशुल्क एचपीवी टीकाकरण किया गया।

राज्यपाल ने दी स्वास्थ्य जागरूकता की सीख

कार्यक्रम के दौरान राज्यपाल ने बालिकाओं से आत्मीय संवाद किया और उन्हें एचपीवी वैक्सीन के महत्व एवं इसके स्वास्थ्य संबंधी लाभों की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि यह वैक्सीन गर्भाशय ग्रीवा कैंसर से बचाव के लिए अत्यंत प्रभावी और आवश्यक है। सभी अभिभावकों को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि बालिकाओं को समय पर यह टीका अवश्य लगवाया जाए।

स्वस्थ जीवनशैली और पर्यावरण संरक्षण पर जोर

राज्यपाल ने बालिकाओं को स्वस्थ एवं संतुलित जीवनशैली अपनाने, स्वच्छता का पालन करने तथा नियमित स्वास्थ्य परीक्षण की आदत विकसित करने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि सशक्त, स्वस्थ और शिक्षित बालिकाएँ ही सशक्त राष्ट्र की आधारशिला होती हैं। पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूकता का संदेश देते हुए राज्यपाल जी ने स्वास्थ्य केंद्र परिसर में पौधरोपण भी किया।

इस अवसर पर उत्तर प्रदेश की उच्च शिक्षा राज्यमंत्री रजनी तिवारी, सिद्धार्थ विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो कविता शाह, आयुक्त बस्ती मंडल बस्ती अखिलेश कुमार सिंह, डीआईजी संजीव त्यागी, जिलाधिकारी शिवशरणप्पा, पुलिस अधीक्षक डॉ अभिषेक महाजन, मुख्य विकास अधिकारी बलराम सिंह, कुलसचिव दीनानाथ यादव, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ रजत कुमार चौरसिया तथा अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें गूगल न्यूज़, फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...