ग्रेटर नोएडा के ऐतिहासिक कस्बे दनकौर में बिजली व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए 20 मेगावाट का नया बिजली सबस्टेशन बनकर तैयार हो गया है। यह सबस्टेशन 15 मई 2025 से पूरी तरह से ऑपरेशनल हो जाएगा। इससे क्षेत्र की करीब 50 हजार आबादी को लंबे समय से चली आ रही बिजली कटौती से राहत मिलेगी।
दनकौर में स्थित दो बड़ी यूनिवर्सिटी और उनके सैकड़ों छात्र जो स्थानीय पीजी में रहते हैं, वे भी इस नई सुविधा से लाभान्वित होंगे। उत्तर प्रदेश पावर कॉर्पोरेशन लिमिटेड द्वारा बनाए गए इस सबस्टेशन में दनकौर और ऊंची दनकौर के लिए दो फीडर जोड़े गए हैं।
इस परियोजना की शुरुआत लगभग दो वर्ष पूर्व हुई थी, और इसका लक्ष्य मार्च 2024 तक पूरा करना था। लेकिन तकनीकी और प्रशासनिक कारणों से इसमें देरी हुई। अब कार्य लगभग पूरा हो चुका है और शेष बचा कार्य मई के पहले सप्ताह में पूरा कर लिया जाएगा।
विभागीय जेई मंजीत जैन ने बताया कि “15 मई के बाद नया सबस्टेशन पूरी क्षमता से काम करने लगेगा, जिससे लोगों को दिन-रात की बिजली कटौती से मुक्ति मिलेगी।” स्थानीय निवासियों ने इस कदम का स्वागत किया है और इसे क्षेत्रीय विकास की दिशा में एक अहम पहल बताया है।