1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थियों से लूटे जा रहे 10 से 20 हजार, गांव वालों ने प्रधान के खिलाफ की शिकायत

प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थियों से लूटे जा रहे 10 से 20 हजार, गांव वालों ने प्रधान के खिलाफ की शिकायत

मामले की जानकारी होते ही खंड विकास अधिकारी ऐक्शन में आ गए। उन्होंने जांच के आदेश दिए। आपको बता दें कि गाजीपुर जिले में आवास योजना में वसूली का कई मामला सामने आया है।

By: Satyam Dubey  RNI News Network
Updated:
प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थियों से लूटे जा रहे 10 से 20 हजार, गांव वालों ने प्रधान के खिलाफ की शिकायत

यूपी के गाजीपुर से प्रधानमंत्री आवास योजना में प्रधान प्रतिनिधि की बड़ी लूट सामने आई है। प्रतिनिधि के लूट से गांव वाले परेशान हो गए हैं। नाराज गांव वालो ने ग्राम प्रधान के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। यह मामला जिले के जखनियां ब्लॉक के खोजापुर गांव का है। गावं वालों ने खंड विकास अधिकारी को पत्र लिखकर गांव की प्रधान वंदना देवी पर कमीशन का आरोप लगाते हुए जांच की मांग की है।

प्रधानमंत्री आवास योजना में खोजापुर गांव की प्रधान लाभार्थियों से बीस हजार कि वसूली की मांग कर रही हैं। कुछ लोगों से दस हजार रुपए ले भी लिए हैं। उनकी इस कारनामे से लाभार्थी काफी परेशान हो गए हैं। उन्होंने थक हारकर खंड विकास अधिकारी को पत्र लिखकर मामले से अवगत कराया। पत्र में खंड विकास अधिकारी से मांग की गई है कि इस मामले को संज्ञान में लेकर जांच कराई जाए।

मामले की जानकारी होते ही खंड विकास अधिकारी ऐक्शन में आ गए। उन्होंने जांच के आदेश दिए। आपको बता दें कि गाजीपुर जिले में आवास योजना में वसूली का कई मामला सामने आया है। कुछ मामले तो ऐसे भी हैं, जहां सिर्फ कागजों पर ही आवास की रूप रेख बनाकर पैसे निकाल लिए गए।

प्रधानमंत्री आवास योजना के एक लाभार्थी गुलाब दुबे हैं। उनकी तीनों किस्तें निकाल ली गईं। इस मामले की कोई भी अधिकारी जांच करने नहीं गया। हकीकत यह है कि उन्होंने आवास के लिए एक भी ईंट नहीं रखा है। लेकिन कागज पर उनका आवास बनाकर पूरा पैसा निकला लिया गया।

गाजीपुर से संवाददाता प्रदीप दुबे की रिपोर्ट।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें गूगल न्यूज़, फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...