Site icon UP की बात

रेड जोन में बीजेपी की कई सीटें, कमजोर सीटों पर नए सिरे से होगी किलेबंदी

लखनऊः भारतीय जनता पार्टी आने वाले लोकसभा चुनाव जीतने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ना चाहती है। खासकर उत्तर प्रदेश जैसे बड़े राज्य में पार्टी फूंक-फूंक कर कदम रख रही है। जिन सीटों पर बीजेपी कमजोर नजर आ रही है उन सीटों को चिन्हित कर नए सिरे से किलेबंदी की तैयारी की जा रही है। जिसके लिए पार्टी द्वारा कई बार आंतरिक सर्वे भी कराए गए हैं। जिसमें चुनौतीपूर्ण सीटों को रेड जोन में रखा गया है। बताया जा रहा है कि जिन सीटों पर बीजेपी को ज्यादा खतरे का अंदेशा है उनमें 18 ऐसी सीटें शामिल हैं, जिन पर नए सिरे से फतह करने की रणनीति तैयार की जा रही है। बीजेपी के लिए खतरे वाली सीटों में बिजनौर, नगीना, सहारनपुर, मुरादाबाद, रामपुर, संभल, अमरोहा, बदायूं, मैनपुरी, फिरोजाबाद, श्रावस्ती, अंबेडकरनगर, रायबरेली, आजमगढ़, लालगंज, जौनपुर, घोसी, गाजीपुर लोक सभा सीट शामिल हैं। उपचुनाव में आजमगढ़ और रामपुर सीटें जीतने के बाद अभी 14 लोक सभा सीटें दूसरे दलों के पास हैं।

 

बता दें कि बीजेपी ने 2014 में बिजनौर, सहारनपुर, नगीना, रामपुर, संभल, अमरोहा, अंबेडकरनगर, श्रावस्ती, गाजीपुर, लालगंज, जौनपुर, घोसी सीटें जीती थी। लेकिन 2019 में इन सीटों को गवां दिया था। इनमें से कई सीटों पर हाल ही में हुए नगरीय निकाय चुनाव में बीजेपी ने अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाई थी। लिहाजा इन सीटों पर पार्टी का ज्यादा फोकस रहने वाला है। वहीं बीजेपी ने उपचुनाव में समाजवादी पार्टी के मजबूत किले में सेंधमारी करते हुए रामपुर और आजमगढ़ सीट पर कब्जा किया था, लेकिन इन सीटों को जीतने पर भी संशय नजर आ रहा है। इसलिए बीजेपी ने इस सभी सीटों पर अपनी जीत पक्की करने के लिए कमर कस ली है और पिछले चुनावों से सबक लेते हुए नए सिरे से रणनीति बना रही है।

Exit mobile version