Site icon UP की बात

Gorakhpur : सीएम योगी ने किया कन्या पूजन, नन्हीं बालिकाओं और बटुकों को अपने हाथों से कराया भोजन

गोरखपुर के गोरखनाथ मंदिर में शारदीय नवरात्र की महानवमी तिथि पर परंपरा के अनुरूप मुख्यमंत्री एवं गोरक्षपीठाधीश्वर योगी आदित्यनाथ ने मातृ शक्ति के प्रति सम्मान और श्रद्धा को समर्पित कन्या पूजन कार्यक्रम संपन्न किया। गोरक्षपीठ की परंपरा रही है कि मातृ शक्ति को सर्वोच्च स्थान दिया जाए और योगी आदित्यनाथ ने मुख्यमंत्री बनने के बाद नारी सुरक्षा, स्वावलंबन और सम्मान के लिए अनेक योजनाओं से इस परंपरा को सामाजिक स्तर पर भी विस्तारित किया है।

बुधवार को आयोजित विशेष पूजन कार्यक्रम में योगी आदित्यनाथ ने नौ दुर्गा स्वरूपा कुंवारी कन्याओं के पांव धोकर उनका विधिवत पूजन किया। मंत्रोच्चार के बीच उनके माथे पर तिलक लगाया गया, पुष्प और दुर्वा अर्पित की गई, चुनरी और माला पहनाई गई तथा दक्षिणा और उपहार देकर उनका आशीर्वाद लिया गया। इस दौरान उन्होंने एक छह माह की बच्ची का पूजन भी किया और बटुक भैरव की परंपरा का निर्वहन करते हुए एक बालक को तिलक कर अंगवस्त्र पहनाया।

पूजन के बाद मुख्यमंत्री ने मंदिर के भोजन कक्ष में स्वयं अपने हाथों से कन्याओं और बटुकों को भोजन परोसा। बालिकाओं और बटुकों की थालियों में प्रसाद की कोई कमी न हो, इसके लिए सीएम लगातार ध्यान रखते रहे और व्यवस्था से जुड़े लोगों को निर्देश भी देते रहे। बालिकाओं और बच्चों ने सीएम योगी से दक्षिणा और उपहार पाकर प्रसन्नता व्यक्त की।

कार्यक्रम के दौरान गोरखनाथ मंदिर के प्रधान पुजारी योगी कमलनाथ, काशी से आए जगद्गुरु स्वामी संतोषाचार्य सतुआ बाबा सहित अनेक संत मौजूद रहे। इससे पूर्व प्रातःकालीन पूजन सत्र में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शक्तिपीठ में मां सिद्धिदात्री की विधिविधान से आराधना भी की। गोरखनाथ मंदिर में आयोजित इस आयोजन ने नवरात्र की आध्यात्मिक गरिमा और गोरक्षपीठ की मातृशक्ति के प्रति श्रद्धा की परंपरा को एक बार फिर जीवंत कर दिया।

Exit mobile version