Site icon UP की बात

Ayodhya : सीएम योगी आदित्यनाथ करेंगे अयोध्या में निषाद राज प्रतिमा और बृहस्पति कुंड का उद्घाटन

अयोध्या धाम के टेढ़ी बाजार चौराहे का नाम बदलकर निषाद राज चौराहा करने के निर्णय से निषाद समाज में खुशी की लहर दौड़ गई है। इस फैसले को समाज के लिए बड़े सम्मान की तरह देखा जा रहा है। निषाद समाज के अध्यक्ष संतोष निषाद ने कहा कि यह उनके समाज की वर्षों से चली आ रही मांग को पूरा करने जैसा है। उन्होंने बताया कि निषाद राज भगवान राम के सच्चे मित्र और रामायण में उनके महत्वपूर्ण सहायक थे। इस निर्णय से अयोध्या से समाज को बहुत बड़ा संदेश गया है कि उनके योगदान और सम्मान को मान्यता दी जा रही है।

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कल 8 अक्टूबर को इस अवसर पर उपस्थित रहेंगे। कार्यक्रम में बृहस्पति कुंड का उद्घाटन और निषाद राज की प्रतिमा का लोकार्पण किया जाएगा। इस मौके पर दक्षिण भारतीय मेहमान भी शामिल होंगे।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि यह केवल निषाद समाज के लिए ही नहीं, बल्कि पूरे समाज के लिए गर्व का अवसर है। यह कदम अयोध्या नगरी के सांस्कृतिक और धार्मिक महत्व को और बढ़ाएगा। इससे अयोध्या में पर्यटन और सामाजिक चेतना को भी नई दिशा मिलेगी। इस लोकार्पण कार्यक्रम से समाज में आपसी सम्मान, सद्भाव और ऐतिहासिक पहचान को मजबूत करने का संदेश मिलेगा।

Exit mobile version