Site icon UP की बात

वानिकी नववर्ष मनाएगी योगी सरकार, 75 जनपदों में होगा वृहद आयोजन

लखनऊः वनों के संरक्षण और सृजन को लेकर योगी सरकार काफी तेजी से काम कर रही है। प्रदेश में 36.15 करोड़ पौधरोपण का इतिहास रचने के बाद अब योगी सरकार वानिकी नववर्ष भी मनाएगी। कल यानि पहली अक्टूबर को राजधानी लखनऊ के साथ ही सूबे के सभी 75 जनपदों में इसका वृहद आयोजन किया जाएगा। विभिन्न वानिकी कार्यों के संबंध में एक्टिविटी बुक का भी विमोचन होगा। साथ ही पेड़ लगाओ-पेड़ बचाओ जन अभियान 2024 के लिए मिशन टीम भी अभी से घोषित की जाएगी। वृक्षारोपण अभियान-2023 को सफल बनाने वाली मिशन टीम की हौसला अफजाई करने के बाद योगी सरकार अब उनका सम्मान भी करेगी। योगी सरकार के मार्गदर्शन में वन विभाग ने अगले वर्ष की तैयारी भी शुरू कर दी है। वानिकी नववर्ष के तहत ‘पेड़ लगाओ, पेड़ बचाओ’ जन अभियान 2024 के लिए मिशन टीम के गठन की घोषणा होगी। वृक्षारोपण वर्ष 2023-24 के लिए नवगठित मिशन टीम को बेटन हस्तांतरित किया जाएगा। वृक्षारोपण वर्ष 2024 के लिए आईटी सेल द्वारा पीएमएस व एनएमएस साइट की लांचिंग होगी। साथ ही कॉफी टेबल बुक व विभिन्न वानिकी कार्यों के संबंध में एक्टिविटी बुक का विमोचन भी होगा।

तैयार किया गया ‘सिल्वीकल्चरल प्लान ऑफ ऑपरेशन’

वानिकी नववर्ष के तहत 2023-24 के लिए तैयार की गई मुख्य लाटों को उप्र वन निगम को हस्तांतरण करने की कार्यवाही शुरू होगी। विभिन्न प्रभागों में अग्रिम मृदा कार्य और नर्सरियों में थैली भरान कार्य का शुभारंभ, विभिन्न प्रभागों के मुख्य पातन की लाटों के बाउंड्री रजिस्टर पर वन निगम के प्रतिनिधि द्वारा हस्तांतरण की कार्यवाही, प्रत्येक प्रभाग द्वारा वर्ष 2023-24 के लिए तैयार किए गए सिल्वीकल्चरल प्लान ऑफ ऑपरेशन का क्रियान्वयन किया जाएगा।

कार्यक्रम की सफलता के लिए होगी संगोष्ठी

वानिकी नववर्ष के अनुसार सभी 75 जनपदों में कार्यक्रम होंगे। इसके तहत एक-एक नर्सरी चिह्नित कर वृक्षारोपण समिति के अधिकारियों व स्थानीय लोगों के साथ गोष्ठी आयोजित की जाएगी। विभाग की तरफ से नर्सरी में पौध उगान, अग्रिम मृदा कार्य, वृक्षारोपण की सुरक्षा व देखरेख, सिल्वीकल्चरल ऑपरेशन, कटान के लाटों की मॉर्किंग व पातन में सावधानियां, प्रभाग से संबंधित अन्य महत्वपूर्ण वानिकी कार्य, वन्य जीवों की सुरक्षा, मानव-वन्य जीव संघर्ष आदि में से किसी एक विषय पर संगोष्ठी भी आयोजित की जाएगी।

Exit mobile version