उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान बड़ी घोषणा की कि यूपी पुलिस बल में शीघ्र ही 30 हजार नए कार्मिकों की भर्ती की जाएगी। इस भर्ती प्रक्रिया को उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड जल्द ही शुरू करेगा। मुख्यमंत्री ने स्पष्ट किया कि आगामी भर्ती में अग्निवीर योजना के तहत प्रशिक्षित 20 प्रतिशत युवाओं को भी शामिल किया जाएगा, जिससे पुलिस बल को अनुशासित और दक्ष कार्मिक मिल सकेंगे।
मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि राज्य सरकार युवाओं को रोजगार के अवसर प्रदान करने के लिए लगातार प्रयासरत है। कार्यक्रम में उन्होंने यूपी पुलिस दूरसंचार विभाग के लिए चयनित 1494 अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र भी प्रदान किए। यह नियुक्तियां 60,244 सिपाहियों की भर्ती प्रक्रिया के बाद की गई हैं, जो प्रदेश में कानून-व्यवस्था को और सुदृढ़ करेंगी।
सीएम योगी ने चयनित युवाओं को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि वे पूरी निष्ठा और ईमानदारी के साथ अपने कर्तव्यों का निर्वहन करें। उन्होंने युवाओं से आह्वान किया कि वे पुलिस बल की गरिमा बनाए रखें और जनता की सेवा को सर्वोच्च प्राथमिकता दें।