Site icon UP की बात

Muzaffarnagar : मुजफ्फरनगर में 3 करोड़ की घूसकांड में SDM जयेंद्र सिंह सस्पेंड

उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर ज़िले में बड़ा प्रशासनिक फैसला सामने आया है। जानसठ तहसील के एसडीएम जयेंद्र सिंह को तीन करोड़ रुपये की रिश्वत लेने के आरोप में निलंबित कर दिया गया है। उन पर आरोप है कि उन्होंने भूमाफियाओं से मोटी रकम लेकर करीब 750 बीघा सरकारी और सोसायटी की जमीन उनके नाम दर्ज कर दी थी। इस मामले ने प्रशासनिक हलकों में सनसनी मचा दी है।

इस पूरे प्रकरण की जांच मुजफ्फरनगर के डीएम उमेश मिश्रा द्वारा गठित तीन सदस्यीय समिति को सौंपी गई थी। समिति में अपर जिलाधिकारी प्रशासन संजय सिंह, अपर जिलाधिकारी वित्त गजेंद्र सिंह और अपर जिलाधिकारी न्यायिक शामिल थे। समिति ने विस्तृत जांच के बाद अपनी रिपोर्ट में एसडीएम को दोषी पाया और उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की संस्तुति की।

प्रमुख सचिव नियुक्ति एवं कार्मिक विभाग IAS एम. देवराज ने आदेश जारी करते हुए जयेंद्र सिंह को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया। साथ ही, लखनऊ से भी इस मामले की उच्चस्तरीय जांच शुरू कर दी गई है। फिलहाल, विवादित जमीन पर किसी भी नए नाम दर्ज करने की प्रक्रिया रोक दी गई है।

Exit mobile version