Site icon UP की बात

Aligarh : बारिश ने खोली नगर निगम के दावे की पोल

अलीगढ़ में मूसलाधार बारिश ने नगर निगम और लोक निर्माण विभाग की लापरवाही को उजागर कर दिया है। शहर की कई सड़कों पर बड़े-बड़े गड्ढे बन गए हैं और सड़कें धंस चुकी हैं। इससे न केवल यातायात बाधित हो रहा है बल्कि स्थानीय लोगों की सुरक्षा पर भी गंभीर खतरा मंडरा रहा है।

सबसे खतरनाक हालात बन्नादेवी क्षेत्र के सारसौल चौराहे पर देखने को मिले, जहां GT रोड का एक बड़ा हिस्सा धंस गया। इस वजह से सड़क पर आवागमन जोखिमभरा हो गया है और किसी भी समय बड़ा हादसा हो सकता है। इसी तरह गांधी पार्क थाना क्षेत्र के नौरंगाबाद इलाके में मुखिया की धर्मशाला के पास की सड़क भी धंसकर गहरे गड्ढे में बदल गई।

स्थानीय लोगों का आरोप है कि सड़क निर्माण में घटिया सामग्री का प्रयोग किया गया, जिसके कारण बारिश की मार झेलते ही सड़कें टूट-फूटकर धंस गईं। लोगों का कहना है कि करोड़ों रुपये खर्च कर बनाई गई सड़कों की मजबूती सिर्फ एक बरसात तक ही क्यों टिकती है। नगर निगम और लोक निर्माण विभाग की कार्यशैली पर सवाल खड़े हो रहे हैं।

नागरिकों की मांग है कि जिम्मेदार अधिकारियों पर कार्रवाई हो और गुणवत्तापूर्ण सड़क निर्माण कराया जाए, ताकि भविष्य में जनता को इस तरह की समस्याओं से जूझना न पड़े।

Exit mobile version