Site icon UP की बात

Noida : पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह ने मुख्यालय में फहराया तिरंगा, सेवा और समर्पण के लिए विशेष सम्मान

उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्धनगर में 79वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह ने रिज़र्व पुलिस लाइन्स में ध्वजारोहण किया। इस अवसर पर सभी उपस्थित पुलिसकर्मियों को राष्ट्र की एकता, अखंडता और संप्रभुता की रक्षा तथा सशक्त और समृद्ध भारत के निर्माण में योगदान देने की शपथ दिलाई गई। स्वतंत्रता दिवस के पावन अवसर पर कमिश्नरेट के सभी थानों और कार्यालयों में भी ध्वजारोहण समारोह आयोजित किए गए।

कार्यक्रम में पुलिसकर्मियों को देशभक्ति और सेवा की भावना से प्रेरित किया गया। पुलिस कमिश्नर ने अमर शहीदों के बलिदान को नमन करते हुए सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को संकल्पबद्ध होकर अपने कर्तव्यों का निष्ठापूर्वक निर्वहन करने और देश की सुरक्षा, सम्मान और अखंडता को मजबूत करने का आह्वान किया। समारोह में उत्कृष्ट एवं साहसिक कार्य करने वाले अधिकारियों और कर्मचारियों को सम्मानित किया गया।

वीरता के लिए पुलिस पदक से सम्मानित हुए निरीक्षक जितेंद्र कुमार सिंह (थाना सेक्टर-39), उपनिरीक्षक सुमनेश कुमार (थाना जारचा) और उपनिरीक्षक सचिन धामा (थाना साइबर)। पुलिस महानिदेशक, यूपी द्वारा सराहनीय सेवा सम्मान चिन्ह से सम्मानित हुए निरीक्षक नीरज कुमार मिश्रा और उपनिरीक्षक राजेंद्र सिंह। इसके अलावा, कई पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों को प्रशंसा चिन्ह (रजत) और प्रशस्ति पत्र प्रदान किए गए।

विशेष रूप से सर्वोच्च बलिदान देने वाले आरक्षियों के परिजनों को सम्मानित किया गया। स्व. सौरभ कुमार की पत्नी श्रीमती आयुषी चौधरी को 75 लाख रुपये का चेक देकर उनके योगदान के लिए श्रद्धांजलि दी गई। इसी तरह स्व. सुबोध कुमार सिंह, स्व. बिजेन्द्र कुमार, स्व. सुनील भाटी और स्व. सौरभ कुमार के परिजनों को पुलिस कमिश्नर ने सम्मानित किया और आश्वस्त किया कि पुलिस परिवार हर परिस्थिति में उनके साथ खड़ा रहेगा।

इस प्रकार, गौतमबुद्धनगर पुलिस कमिश्नरेट में स्वतंत्रता दिवस का समारोह केवल ध्वजारोहण तक सीमित नहीं रहा, बल्कि यह पुलिसकर्मियों के साहस, निष्ठा और देशभक्ति को उजागर करने का अवसर बन गया। समारोह ने राष्ट्रभक्ति की भावना को मजबूत किया और पुलिस परिवार तथा शहीदों के परिजनों को गर्व और प्रेरणा से भर दिया।

Exit mobile version