लखनऊ : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक अहम बैठक के दौरान अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि अब से सभी शिलापट्टों पर स्थानीय जनप्रतिनिधियों के नाम अनिवार्य रूप से अंकित किए जाएं। यह निर्णय जनप्रतिनिधियों की भूमिका और योगदान को मान्यता देने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है। सीएम योगी ने नगर विकास विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया कि जनप्रतिनिधियों द्वारा प्रस्तावित विकास कार्यों को प्राथमिकता के आधार पर शीघ्रता से पूरा किया जाए।
मुख्यमंत्री लगातार मंडलवार जनप्रतिनिधियों के साथ बैठकें कर रहे हैं और विकास कार्यों की प्रगति की समीक्षा कर रहे हैं। इस दौरान वे जनप्रतिनिधियों से फीडबैक भी ले रहे हैं ताकि प्रशासनिक स्तर पर बेहतर समन्वय स्थापित हो सके। योगी सरकार का यह प्रयास प्रदेश के विकास कार्यों में पारदर्शिता और जनभागीदारी सुनिश्चित करने की दिशा में अहम माना जा रहा है। इन बैठकों के जरिए सरकार यह भी सुनिश्चित कर रही है कि स्थानीय स्तर पर जनता की जरूरतों को प्राथमिकता दी जाए और जनप्रतिनिधियों के सुझावों को योजनाओं में सम्मिलित किया जाए। यह पहल शासन और जनता के बीच एक मजबूत संवाद स्थापित करने में सहायक होगी।