Site icon UP की बात

Ayodhya : राम मंदिर में पहुंचे मॉरीशस के प्रधानमंत्री, सीएम योगी संग किया दर्शन-पूजन

अयोध्या ने एक ऐतिहासिक क्षण देखा जब मॉरीशस के प्रधानमंत्री डॉ. नवीन चंद्र राम गुलाम अपने परिवार और कैबिनेट के साथ रामलला के दर्शन के लिए पहुंचे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र काशी के बाद अयोध्या उनका अगला पड़ाव रहा। महर्षि वाल्मीकि एयरपोर्ट पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने उनका पारंपरिक रेड कार्पेट स्वागत किया।

एयरपोर्ट से निकलकर डॉ. गुलाम सीधे राम मंदिर पहुंचे। यहां उन्होंने अपनी पत्नी के साथ रामलला की आरती उतारी और विधिवत दर्शन-पूजन किया। इस दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पूरे समय उनके साथ मौजूद रहे। प्रधानमंत्री डॉ. राम गुलाम करीब 45 मिनट तक मंदिर में रुके और मंदिर परिसर का अवलोकन भी किया।

मंदिर दर्शन के बाद वह वापस महर्षि वाल्मीकि एयरपोर्ट लौटे, जहां से उन्हें विदा किया गया। एयरपोर्ट पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने औपचारिक रूप से उन्हें विदा किया। इसके बाद सीएम योगी अयोध्या धाम लौटे और हरि गोपाल धाम में जगद्गुरु राम दिनेशाचार्य द्वारा आयोजित एक धार्मिक कार्यक्रम में शामिल हुए।

डॉ. राम गुलाम दूसरे विदेशी प्रधानमंत्री हैं, जिन्होंने अयोध्या आकर रामलला का पूजन किया। जिलाधिकारी निखिल टीकाराम फुंडे ने पहले ही उनके कार्यक्रम की पुष्टि की थी।

भारत और मॉरीशस के रिश्ते लंबे समय से सांस्कृतिक, धार्मिक और राजनयिक दृष्टि से गहरे रहे हैं। यही कारण है कि इस दौरे को बेहद महत्वपूर्ण माना जा रहा है। सुरक्षा एजेंसियों ने एयरपोर्ट से लेकर मंदिर परिसर तक कड़े इंतजाम किए थे। प्रधानमंत्री का यह दौरा दोनों देशों के बीच आध्यात्मिक और सांस्कृतिक जुड़ाव को और मजबूत करने वाला है।

Exit mobile version