Site icon UP की बात

Lucknow: सीएम योगी ने SBI की सचिवालय शाखा का किया उद्घाटन

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज विधान भवन के गेट नंबर-9 पर स्थित भारतीय स्टेट बैंक की सचिवालय शाखा के नवीनीकृत परिसर का फीता काटकर उद्घाटन किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री योगी ने बैंक की पट्टिका का अनावरण किया. इसके साथ ही उन्होंने दिवंगत सचिवालय कर्मी की पत्नी को 15 लाख रुपये की बीमा क्लेम राशि का चेक प्रदान किया.

इस दौरान भारतीय स्टेट बैंक के मुख्य महाप्रबन्धक, लखनऊ मण्डल श्री शरद सत्यनारायण चाण्डक ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को बुके और तुलसी का पौधा भेंट कर उनका स्वागत किया.

वहीं इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष श्री सतीश महाना, वित्त एवं संसदीय कार्य मंत्री श्री सुरेश कुमार खन्ना, मुख्य सचिव श्री दुर्गा शंकर मिश्र, प्रमुख सचिव मुख्यमंत्री, गृह एवं सूचना श्री संजय प्रसाद सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे.

गौरतलब है कि सचिवालय परिसर में भारतीय स्टेट बैंक की शुरूआत वर्ष 1979 में मुख्य शाखा के एक एक्सटेंशन के रूप में हुई थी. वर्ष 1980 में आर. बी. आई. से लाइसेंस प्राप्त होने के पश्चात मार्च, 1981 में भारतीय स्टेट बैंक की उत्तर प्रदेश सचिवालय शाखा की स्थापना हुई.

Exit mobile version