Site icon UP की बात

Loksabha Election 2024: कैराना में योगी ने कहा, दंगाइयों को उल्टा लटका देती है भाजपा सरकार

Loksabha Election 2024: Yogi said in Kairana, BJP government hangs rioters upside down

Loksabha Election 2024: Yogi said in Kairana, BJP government hangs rioters upside down

लोकसभा चुनाव की गर्मा-गर्मी को देखते हुए कैराना में सीएम योगी ने चुनावी जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि- आज यूपी में भाजपा सरकार दंगा करने वालों को उल्टा लटका देती है, फिर उनके नीचे मिर्च का छौंका लगा देती है ताकि वो गुंडागर्दी करना अपने दिमाग से निकाल दें। आगे उन्होंने कहा कि एक समय था जब प्रयागराज में एक बड़ा माफियाओं का राज होता था, जो आज कहां है, ये सबको पता है। वो गरीबों की जमीन हड़पते थे, हमने उनसे जमीन छीनकर गरीबों के रहने लिए आवास का निर्माण करवा दिया।

सीएम ने आगे सपा और काग्रेस पर तंज कसते हुए कहा कि- जब यहां बाढ़ आई तो मैं यहां आया था लेकिन सपा और कांग्रेस के नेता का पता भी नहीं चला, क्योंकि उन्हें इटली और इंग्लैंड घूमने से समय कहा मिलता हैं जो वे यहां आएंगे। वो तो वहां भ्रष्टाचार का पैसा देखने जाते थे।

कांग्रेस भ्रष्टाचार के रस में डूबी पार्टी

कांग्रेस भ्रष्टाचार में डूबी हुई पार्टी है, लेकिन मोदी जी अपने शासनकाल में भ्रष्टाचार को खत्म करने का काम किया है। आज किसानों को सम्मान निधि मिल रही है। पीएम ने प्रधानमंत्री कृषि योजना बनाई है। हमने निजी नलकूपों को फ्री बिजली मुहैया कराई है लेकिन उन्होंने क्या किया है।

पहले की सरकारों में माफियाओं को बोलबाला

माफियाओं को लेकर सीएम ने कहा कि पिछली सरकारें गुंडों के आगे घुटने टेक कर बैठ जाती थीं, इसलिए हमारे घर की बहन-बेटियां असुरक्षित थीं। उसी का परिणाम ये होता था कि माता-पिता से बेटी को दूर रिश्तेदार के घर जाकर पढ़ाई करनी पड़ती थी। लेकिन आज भाजपा शासन में हर बहन-बेटी सुरक्षित महसूस करती हैं। इनकी पार्टी महिलाओं की सुरक्षा करने में भी सफल नहीं रही।
फिर आगे देश की भुखमरी पर तंज कसते हुए कांग्रेस की सरकार को कहा कि इस पार्टी ने भूखे के समय में आम लोगों को पीछे छोड़कर खुद खाद्य समानों के मजे ले रहे थे। लेकिन मोदी सरकार ने इस तस्वीर को पूरी तरह बदल दिया है। कोरोना में आपने इस व्यवस्थाएं के सफल होते देखा ही होदा जहां कोई भी नागरिक भूखा नहीं रहा था।

Exit mobile version