Site icon UP की बात

कानपुर : 22 जनवरी को होगा दीपावली उत्सव, सभी घरों, मंदिरों, मस्जिद, चर्चो और गुरुद्वारों में जलेंगे दीप

भारत के सबसे बड़े अयोध्या मंदिर का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा 22 जनवरी 2024 को होने वाला है. जिसको लेकर सनातन धर्म के लोगों में बड़ा ही उत्साह है. वहीं इस संबंध में कानपुर नगर की महापौर प्रमिला पाण्डेय ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि देश के मुखिया मोदी ने ऐसा काम किया है जैसे रामायण की रचना बाल्मीकि ने की थी वैसे ही अयोध्या में प्रभु राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा प्रधानमंत्री मोदी करेंगे, जो एक एतिहासिक क्षण होगा. जिसकी पीढ़ी दर पीढ़ी याद रखेगी.

महापौर प्रमिला पाण्डेय ने कहा कि भले ही मंदिर का उद्घाटन प्राण प्रतिष्ठा अयोध्या में होगी, लेकिन इसकी रौनक कानपुर महानगर में भीyogi दिखाई देगी, जिसके लिए उन्होंने पूरी तैयारियां कर ली है. महापौर ने बताया कि उन्होंने सभी धर्मों के साथ बैठक करी थी, जिसमें सyogiभी धर्म गुरुओं ने 22 जनवरी को अपने – अपने चर्च, गुरुद्वारा, मंदिर, मस्जिद में दिया जलाकर इस क्षण को खुशी से मनाने के लिए भी कहा है.

उन्होंने कहा कि नगर निगम द्वारा कानपुर नगर के पूरे मंदिरों को भी सजाया जाए जहां लाईट खराब है वो सब सही करायी जाएगी, ताकि नगर में ऐसा लगे कि जैसे दिवाली आ गयी हो. इसके लिए 5100 दिया सभी पार्षदों को दिए जाएंगे, ताकि वह अपने वार्डों को दीप जलाकर राम मई कर सकें.

महापौर ने कहा कि इस पर्व की शुरुआत वह 4 जनवरी यानी कल से ही शुरू कर देंगी, जिसमें वह पदयात्रा के माध्यम से अपनी नगर निगम टीम और भाजपाईयों, आरएसएस संग बैंड बाजा के साथ राम आएंगे आएंगे भजन बजाकर शहर वासी को इस एतिहासिक क्षण को दीपावली की तरह मानने के लिए प्रेरित करेंगी. बता दें कि इस यात्रा का शुभारंभ वह अपने ईष्ट परमट मंदिर बाबा आनन्देश्वर की पूजा करके करेंगी।

 

 

Exit mobile version