Site icon UP की बात

UP Politics : अखिलेश का आजम खान से मिलना महज राजनीतिक स्टंट : दानिश आज़ाद अंसारी

UP Politics : योगी सरकार में राज्यमंत्री दानिश आज़ाद अंसारी ने समाजवादी पार्टी (सपा) प्रमुख अखिलेश यादव पर आजम खान से मुलाकात को महज राजनीतिक स्टंट करार देते हुए तीखा हमला बोला है। अंसारी ने कहा कि जब आज़म खान जेल में थे, तब सपा और अखिलेश यादव को उनकी याद नहीं आई। आज सपा नेता मुसलमानों को गुमराह करने की नीयत से रामपुर पहुंच रहे हैं।

दानिश आज़ाद अंसारी ने कहा कि समाज देख रहा है कि यह एक राजनीतिक स्टंट है। उन्होंने सवाल उठाया कि सपा के शीर्ष नेता ने आज़म खान से आखिरी बार कब मुलाकात की थी। वे 2024 के लोकसभा चुनाव में मिले थे। अखिलेश को आज़म केवल वोट मांगने और मुसलमानों को गुमराह करने के लिए याद आते हैं।

मंत्री ने दावा किया कि अखिलेश और आज़म के बीच सब कुछ ठीक नहीं है। आज़म खान जेल में सालों रहे, लेकिन अखिलेश कभी उनसे मिलने नहीं गए। अब आगे बिहार और फिर यूपी के विधानसभा चुनाव होने हैं, इसलिए अखिलेश मुसलमानों को गुमराह करने के लिए यह ढोंग कर रहे हैं।

उन्होंने कहा कि सपा और अखिलेश यादव कभी मुसलमानों के हितों की बात नहीं करते, बल्कि उनका राजनीतिक इस्तेमाल करना अच्छी तरह से जानते हैं। जब शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार की बात आती है, तब सपा को मुसलमानों की याद नहीं आती। मुस्लिम समाज यह समझ चुका है कि सपा और अखिलेश के दिल में उनके लिए कोई जगह नहीं है।

Exit mobile version