Site icon UP की बात

सीएम योगी ने गोरखनाथ मंदिर में किया पूजन, कुश्ती समारोह में होंगे मुख्य अतिथि

Gorakhpur : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपने दो दिवसीय दौरे पर सोमवार को गोरखपुर पहुंचे। उन्होंने गुरु गोरखनाथ मंदिर में गुरुओं का विधिवत पूजन-अर्चन किया और संत परंपरा के प्रति अपनी आस्था प्रकट की।मुख्यमंत्री का यह दौरा धार्मिक और सांस्कृतिक दृष्टि से अहम माना जा रहा है।

दौरे के दौरान वे मंदिर परिसर में आयोजित राज्य स्तरीय कुश्ती समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे। यह आयोजन युवाओं में पारंपरिक खेलों के प्रति उत्साह और भागीदारी को बढ़ावा देने का प्रयास है।मुख्यमंत्री योगी अपने प्रवास के दौरान गोरखपुर क्षेत्र के विकास कार्यों की भी समीक्षा कर सकते हैं। उनका यह दौरा क्षेत्रीय जनता से संवाद और जनसंपर्क का भी अवसर बन रहा है। गोरखनाथ मंदिर में उनका पूजन कार्यक्रम पूरी श्रद्धा और परंपरा के अनुसार संपन्न हुआ।

Exit mobile version