फिरोजाबाद। जिले में भ्रष्टाचार के खिलाफ एंटी करप्शन टीम ने एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है।टीम ने विकास भवन में तैनात बाबू राजेश कुमार को 5,000 रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगेहाथ पकड़ लिया। यह रिश्वत आंगनबाड़ी केंद्र के सरकारी भवन का आवंटन करने के नाम पर ली जा रही थी।
शिकायतकर्ता राधेश्याम ने एंटी करप्शन विभाग को लिखित रूप में बताया कि बाबू राजेश कुमार उससे आंगनबाड़ी भवन का आवंटन कराने के लिए रिश्वत की मांग कर रहा है। शिकायत को गंभीरता से लेते हुए एंटी करप्शन टीम ने पूरी योजना बनाई और आरोपी को पकड़ने के लिए जाल बिछाया।
योजना के अनुसार, शिकायतकर्ता ने आरोपी को तयशुदा रकम सौंपी। जैसे ही बाबू राजेश कुमार ने 5,000 रुपये अपने हाथ में लिए, एंटी करप्शन टीम ने मौके पर दबिश देकर उसे पकड़ लिया। आरोपी के पास से बरामद की गई राशि को मौके पर ही सील कर लिया गया।
कार्रवाई के दौरान एंटी करप्शन टीम के अधिकारी और जवान मौजूद रहे। आरोपी बाबू को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। टीम ने स्पष्ट किया कि सरकारी कामकाज में रिश्वतखोरी को किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
इस कार्रवाई से सरकारी महकमे में हड़कंप मच गया है। वहीं, स्थानीय नागरिकों ने एंटी करप्शन टीम की तत्परता की सराहना करते हुए कहा कि ऐसी सख्त कार्रवाइयां भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाने में मददगार साबित होंगी। आमजन ने उम्मीद जताई कि इससे भविष्य में अधिकारी और कर्मचारी अवैध वसूली से बचेंगे।
एंटी करप्शन विभाग ने लोगों से अपील की है कि यदि किसी भी सरकारी दफ्तर में उनसे अवैध वसूली या रिश्वत की मांग की जाती है, तो वे तुरंत विभाग को सूचित करें। शिकायत की गोपनीयता सुरक्षित रखते हुए दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।