Site icon UP की बात

Firozabad : विकास कार्यों की अनदेखी से नाराज़ ग्रामीणों का धरना,पांचवे दिन भी जारी

फ़िरोज़ाबाद की टुंडला विधानसभा के ग्राम पंचायत आकलाबाद हसनपुर में विकास कार्यों की कमी को लेकर ग्रामीणों का विरोध लगातार तेज़ होता जा रहा है।धरना पांचवे दिन भी जारी है। नाराज ग्रामीण टेंट लगाकर नारेबाजी कर रहे हैं और विधायक एवं अधिकारियों पर अनदेखी का आरोप जड़ा है।

ग्रामीणों का कहना है कि गाँव की मूलभूत समस्याओं की लंबे समय से अनदेखी की जा रही है। सबसे बड़ी समस्या खराब सड़कों की है। ग्रामीणों के अनुसार गाँव की 900 मीटर लंबी सड़क में 200 से अधिक गड्ढे हैं, जिससे आवागमन बेहद कठिन हो गया है। बारिश के मौसम में हालात और बिगड़ जाते हैं। शिकायतों के बावजूद समस्या का समाधान नहीं हो पाया है।

ग्रामीणों ने मंगलवार को धरने के दौरान टूंडला विधायक प्रेमपाल धनगर के खिलाफ नारेबाजी की और चेतावनी दी कि जब तक उनकी मांगें पूरी नहीं होंगी, धरना समाप्त नहीं किया जाएगा। गाँववासियों का कहना है कि सड़क निर्माण और अन्य विकास कार्य होना ज़रूरी है, ताकि उन्हें मूलभूत सुविधाएं मिल सकें।

Exit mobile version