Site icon UP की बात

UP News : युवा बनेंगे जॉब गिवर! उद्यमिता की ओर योगी सरकार का बड़ा कदम

लखनऊ में आयोजित युवा कॉन्क्लेव में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मुख्यमंत्री युवा उद्यमी अभियान का औपचारिक शुभारंभ किया। इस अभियान का उद्देश्य प्रदेश के युवाओं को स्वरोजगार व उद्यमशीलता की दिशा में आगे बढ़ाना है। सीएम योगी ने कहा कि 2017 से पहले यूपी में त्योहारों पर बाजार चीनी सामान से पटे होते थे, लेकिन अब ओडीओपी (एक जिला एक उत्पाद) के स्थानीय उत्पादों ने बाजार पर पकड़ बनाई है। उन्होंने पूर्ववर्ती सरकारों पर आरोप लगाया कि उन्होंने परिवारवाद के चलते MSME उद्योगों की अनदेखी की, जबकि अब सरकार युवाओं को उद्यमी बनाने के लिए हरसंभव सहयोग कर रही है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि सीएम युवा उद्यमी योजना आज युवाओं को नौकरी लेने नहीं बल्कि नौकरी देने वाला बना रही है। इस योजना के तहत सरकार ब्याज, गारंटी और मार्जिन मनी का 10% हिस्सा स्वयं वहन करती है। इसी योजना का परिणाम है कि अब तक 2751 करोड़ रुपये का ऋण 68,000 युवाओं को दिया जा चुका है। उन्होंने कहा कि प्रदेश के युवाओं में अपार संभावनाएं हैं और इस दिशा में सरकार उन्हें सभी जरूरी सुविधाएं मुहैया करा रही है।

सीएम योगी ने कहा कि विश्वविद्यालयों को राज्य और केंद्र सरकार की योजनाओं की जानकारी नहीं होती, जिससे छात्रों में भ्रम की स्थिति बनती है। इसे देखते हुए सरकार ने विश्वविद्यालयों के साथ एमओयू किया है ताकि विद्यार्थियों को योजनाओं का लाभ मिल सके।

इसके पहले सीएम योगी ने युवा कॉन्क्लेव और एक्सपो 2025 का शुभारंभ किया है। यह दो दिवसीय युवा कॉन्क्लेव प्रदेश के लाखों युवाओं के लिए उद्यमिता के द्वार खोलेगा। इसमें फ्रेंचाइजी, वित्तीय संस्थाएं, औद्योगिक ब्रांड्स, नीति निर्माता, प्रशिक्षक और निवेशक एक ही मंच पर मौजूद रहेंगे।

अपर मुख्य सचिव आलोक कुमार ने कहा कि यह योजना रोजगार सृजन और युवाओं की आर्थिक स्वतंत्रता को सुनिश्चित करने की कल्पना पर आधारित है। उन्होंने बताया कि इस वर्ष 150 नए व्यावसायिक विचार पेश किए जा रहे हैं, जिससे युवाओं को अधिक विकल्प और प्रेरणा मिलेगी।

Exit mobile version