Site icon UP की बात

योगी की चेतावनी: बंटोगे तो सर्वनाश होगा, बांग्लादेश जैसे हालात से लें सबक

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ प्रयागराज दौरे पर रहे। संगम में स्नान और लेटे हनुमान मंदिर में दर्शन-पूजन के बाद मुख्यमंत्री जगद्गुरु श्री रामानंदाचार्य के 726वें जन्मोत्सव समारोह में शामिल हुए। यहां उन्होंने जाति, मत और संप्रदाय के नाम पर विभाजन को देश के लिए घातक बताते हुए तीखा संदेश दिया।

“जाति-संप्रदाय के नाम पर बंटे तो बांग्लादेश जैसा हाल होगा”

मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि यदि देश जाति और संप्रदाय के नाम पर बंटा, तो इसका अंजाम वही होगा, जो आज बांग्लादेश में देखने को मिल रहा है। उन्होंने कहा कि इस तरह का विभाजन भारत के लिए भी सर्वनाश का कारण बनेगा।

विपक्ष पर हमला: बांग्लादेश पर जैसे मुंह पर फेविकोल लगा हो

विपक्ष पर निशाना साधते हुए सीएम योगी ने कहा कि कुछ लोग सेकुलरिज्म के नाम पर हिंदू समाज को तोड़ने का ठेका लिए बैठे हैं। बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रही घटनाओं पर उनका मुंह बंद है, मानो किसी ने “फेविकोल लगा दिया हो।”

प्रधानमंत्री मोदी की सराहना

मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ करते हुए कहा कि वे पहले ऐसे प्रधानमंत्री हैं, जिन्होंने राम मंदिर में दर्शन किए और रामलला के प्राण-प्रतिष्ठा समारोह में भाग लिया। मंदिर निर्माण पूरा होने के बाद सनातन धर्म की ध्वजा-पताका फहराई गई, जो संत समाज की साधना और तपस्या का परिणाम है।

रामानंदाचार्य: समाज को जोड़ने वाले महान संत

सीएम योगी ने कहा कि कोई भी व्यक्ति अचानक महान नहीं बनता। एक महामानव की दृष्टि दिव्य होती है और उसका भाव परमार्थ के लिए होता है। जगद्गुरु श्री रामानंदाचार्य ने विभिन्न जातियों के 12 शिष्य बनाकर समाज को जोड़ने का कार्य किया। कबीर, रैदास, पीपा, धन्ना जैसे संतों के माध्यम से उन्होंने सामाजिक एकता का संदेश दिया।

सतुआ बाबा का उल्लेख और सामाजिक एकता का संदेश

मुख्यमंत्री ने सतुआ बाबा के कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि वे समाज को जोड़ने का अद्भुत कार्य कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि जो आज नहीं जुड़ेगा, वह अंतिम समय में भी संतों की शरण में जाएगा।

रामानंदाचार्य के प्रकाट्य स्थल पर मंदिर निर्माण का ऐलान

सीएम योगी ने दारागंज स्थित रामानंदाचार्य के प्रकाट्य स्थल पर भव्य मंदिर निर्माण की घोषणा की। उन्होंने कहा कि इस कार्य में राज्य सरकार पूरा सहयोग करेगी।

“बांटने और तोड़ने वालों को पनपने नहीं देंगे”

मुख्यमंत्री ने कहा कि डबल इंजन सरकार सनातन आस्था को मजबूत करने के लिए प्रतिबद्ध है। जो लोग समाज को बांटने और कमजोर करने का प्रयास करेंगे, उन्हें कभी पनपने नहीं दिया जाएगा। उन्होंने विश्वास जताया कि आने वाला समय सनातन धर्म का होगा और पूरी दुनिया में इसकी ध्वजा दिखाई देगी। प्रयागराज में दिए गए अपने संबोधन में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने स्पष्ट संदेश दिया कि देश की एकता, सनातन परंपरा और सामाजिक समरसता ही भारत की ताकत है। विभाजन की राजनीति देश को कमजोर करती है, जबकि संत परंपरा और आस्था भारत को जोड़ने का कार्य करती है।

Exit mobile version