Site icon UP की बात

Lucknow: योगी सरकार 2026 में देगी डेढ़ लाख सरकारी नौकरियों की सौगात

Good news for youth looking for government jobs, recruitment in banks and railways

Good news for youth looking for government jobs, recruitment in banks and railways

उत्तर प्रदेश में बड़े पैमाने पर भर्ती प्रक्रिया आगे बढ़ाते हुए योगी आदित्यनाथ सरकार वर्ष 2026 में डेढ़ लाख से अधिक सरकारी नौकरियां देने की तैयारी कर रही है। इससे योगी सरकार के नाम 10 वर्षों में 10 लाख सरकारी नौकरियां देने का रिकॉर्ड भी दर्ज होगा, जो उत्तर प्रदेश के इतिहास में एक नई उपलब्धि होगी।

प्रदेश की पहली सरकार बनेगी जो देगी सबसे अधिक सरकारी नौकरियां

योगी सरकार के अब तक के कार्यकाल में ही पिछले साढ़े आठ वर्षों में साढ़े आठ लाख से अधिक युवाओं को सरकारी नौकरियां दी जा चुकी हैं। अब आगामी भर्ती योजनाओं के साथ सरकार सबसे अधिक सरकारी नौकरियां देने वाली प्रदेश की पहली सरकार बन जाएगी।

सीएम योगी ने मांगी विभागवार खाली पदों की जानकारी

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उच्च अधिकारियों के साथ बैठक कर सभी विभागों से खाली पदों का विभागवार विवरण मांगा है। इसके आधार पर भर्ती कैलेंडर को अंतिम रूप दिया जाएगा।

2026 में कई प्रमुख विभागों में बड़ी वैकेंसी

आगामी वर्ष में जिन विभागों में भारी संख्या में वैकेंसी निकलेगी, उनमें शामिल हैं-

पुलिस और शिक्षा विभाग में 50-50 हजार पदों पर भर्ती

वर्ष 2026 के भर्ती कार्यक्रम के अंतर्गत- पुलिस विभाग में 50,000 पद, शिक्षा विभाग में 50,000 पद, राजस्व विभाग में 20,000 पद पर भर्ती की जाएगी। अन्य विभागों में भी विभिन्न श्रेणियों के हजारों पदों को भरने की तैयारी चल रही है।

Exit mobile version