Site icon UP की बात

योगी सरकार ने शिक्षा विभाग में बड़े पैमाने पर किए तबादले, कुछ DIOS इधर से उधर तो कुछ का प्रमोशन

यूपी की योगी सरकार ने शिक्षा विभाग में बड़े पैमाने पर ट्रांसफर किए हैं। राज्य सरकार की ओर से 9 जिलों के जिला विद्यालय निरीक्षकों के तबादले किए गए हैं। मैनपुरी, फतेहपुर, सुल्तानपुर, बस्ती, आगरा, शामली, जौनपुर, एटा और डीआईओएस द्वितीय, आगरा का ट्रांसफर किया गया है। हम आपको सिलसिलेवार बताएंगे कि किस जिले के डीआईओएस को कहां तैनाती मिली है।

जिला विद्यालय निरीक्षक मैनपुरी मनोज कुमार वर्मा को सहायक निदेशक, समग्र शिक्षा माध्यमिक यूपी लखनऊ भेज दिया गया है। जिला विद्यालय निरीक्षक फतेहपुर राजेश कुमार शाही को सहायक शिक्षा निदेशक (सेवाएं शिविर) शिक्षा निदेशक माध्यमिक शिविर कार्यलय लखनऊ में तैनाती मिली है। जिला विद्यालय निरीक्षक सुल्तानपुर सत्येंद्र कुमार सिंह को अपर सचिव, पाठ्य पुस्तक माध्यमिक शिक्षा परिषद, यूपी प्रयागराज भेजा गया है।

जिला विद्यालय निरीक्षक बस्ती दलसिंगार यादव को अपर सचिव शोध, माध्यमिक शिक्षा परिषद, यूपी प्रयागराज में नवीन तैनाती मिली है। जिला विद्यालय निरीक्षक आगरा मनोज कुमार को जिला विद्यालय निरीक्षक इटावा भेजा गया है। जिला विद्यालय निरीक्षक शामली सरदार सिंह को जिला विद्यालय निरीक्षक प्रतापगढ़ में नवीन तैनाती मिली है।

जिला विद्यालय निरीक्षक जौनपुर धर्मेंद्र शर्मा को जिला विद्यालय निरीक्षक मुजफ्फरनगर भेजा गया है। जिला विद्यालय निरीक्षक एटा मिथिलेश कुमार को जिला विद्यालय निरीक्षक श्रावस्ती भेजा गया है और जिला विद्यालय निरीक्षक द्वितीय आगरा पूरन सिंह को जिला विद्यालय निरीक्षक कन्नौज भेजा गया है। इस तहसे सरकार ने 9 जिलों के डीआईओएस के तबादले किए गए हैं।

Exit mobile version