Good Parenting:ऐसी जीवनशैली को अपनाकर आप बन सकते हैं अच्छे पैरेंट्स

ABHINAV TIWARI

बच्चे जिस परिवेश में रहते हैं और जैसी चीजे देखते हैं, उनका व्यवहार भी वैसा हो जाता है। ऐसे में अच्छे पैरेंट्स बनने के लिए आपको आपके जीवनशैली में ये टिप्स जरूर अपनाएं।

दूसरे फैमिली मिम्बर्स और ऑफिस का गुस्सा बच्चों पर न निकालें।

बच्चों को सुधारने के लिए लालच न दें इससे वे सुधरने के बजाय डिमांड ज्यादा करने लगते हैं।

बच्चों को गलती करने पर उनपर चिल्लाएं नहीं बल्कि उन्हें प्यार से समझाएं।

बच्चे को एहसास कराएं कि आप उनके फीलिंग्स की कद्र करते हैं।

समय निकालकर उनके साथ खेलें, डांस करें और कहानियाँ सुनाएं। इससे बच्चे आत्मविश्वासी बनते हैं।

पॉजिटिव पैरेंटिंग के लिए पॉजिटिव रहना जरूरी है। ऐसे में जिंदगी की ठकान को कम करने के लिए मेडिटेशन का सहारा लें।

बच्चों की तुलना दूसरे बच्चों से न करें, इससे बच्चे चिड़चिड़े हो जाते हैं।

अपनी उम्मीदों का बोझ बच्चों पर न थोपें। वह जिस क्षेत्र में आगे जाना चाहते हैं, उसमें उनका सहयोग करें।

बच्चों के साथ बच्चों का दोस्त बनकर रहें। उनकी बातों और समस्याओं को समझें।

बच्चों के साथ आप ट्रिप भी प्लान कर सकते हैं। आप इसके लिए आसपास किसी विशेष स्थान पर पिकनिक भी ले जा सकते हैं।

बच्चों के साथ खूबसूरत यादें संजोएं जैसे स्कूल का पहला दिन, रिजल्ट का दिन, एनुअल फंक्शन का दिन आदि इन सभी खास पलों में बच्चों के साथ रहें।

बच्चों की उनकी छोटी-छोटी जिम्मेदारियों को बताना भी जरूरी है। घर के काम, साफ-सफाई, पैसों की अहमियत के बारे में बताएं।

THANK'S FOR READING