पूजा में इस्तेमाल हुए फूलों का क्या करना चाहिए?

ABHINAV TIWARI

हिंदू धर्म अपने पूजा पाठ और रीति रिवाजों के लिए प्रसिद्ध है।

पूजा के दौरान ईश्वर को सम्मान स्वरूप उनपर सुगंधित फूल अर्पित किए जाते हैं।

लेकिन भगवान पर कुछ समय के लिए चढ़ाए गए इन फूलों को फेकना नहीं चाहिए, ऐसा करना हिंदू धर्म में गलत माना गया है।

अक्सर हम देखते हैं कि पूजा की वस्तुओं को लोग नदी में प्रवाहित कर देते हैं। ऐसा करना पर्यावरण के नजरिए से भी गलत माना जाता है।

ऐसे में चढ़ाए हुए फूलों को इधर-उधर फेंकने के बजाय आप इन फूलों से खाद तैयार करके किसी भी वृक्ष या पौधे की मिट्टी में मिला दें, इससे हरियाली भी बढ़ेगी और ईश्वर का निरादर भी नहीं होगा।

THANK'S FOR READING