पेपर कप में चाय पीने के क्या नुकसान हैं?

अगर आप भी कागज के बने कप में चाय पीते हैं, तो आपको सावधाम हो जाना चाहिए।

पेपर कप में चाय पीने से सेहत पर इसका नकारात्नक प्रभाव पड़ता है।

इस कप को बनाने के लिए प्लास्टिक या मोम की कोटिंग की जाती है जिसमें कई तरह के केमिकल्स होते हैं।

ये हानिकारक केमिकल्स बॉडी फंक्शन को प्रभावित कर सकते हैं, जिससे कई अन्य समस्याएं उत्पन्न हो सकती है।

इसी कड़ी में आइए पेपर कप में चाय पीने से होने वाले नुकसान को बारे में जानते हैं।

संक्रमण का खतरा पेपर कप में चाय पीने से संक्रमण का खतरा बना रहता है इसलिए इसलिए इसमें चाय या कॉफी न पिएं।

मानसिक स्वास्थ्य पेपर कप में चाय न पिएं क्योंकि  इसमें मौजूद  केमिकल्स मानसिक स्वास्थ्य को भी प्रभावित कर सकता है।

एसिडिटी पेपर कप में चाय या कॉफी पीने से एसिडिटी की समस्या भी बढ़ सकती है।

हार्मोन्स प्रभावित पेपर कप में चाय पीने से बचना चाहिए क्योंकि  इससे  हार्मोंस भी प्रभावित होते हैं। 

NOTE:यह पोस्ट समान्य जानकारी के आधार पर आधारित है और पब्लिक डोमेन में उपस्थित है "यूपी की बात" न्यूज़ चैनल इस जानकारी की पुष्टि और जिम्मेदारी नहीं लेता है।

THANK'S FOR READING