क्या होता है द डंकी रूट

बीते सालों में मैक्सिको के रास्ते अमेरिका और सर्बिया से युरोप में अवैध ढंग से प्रवेश लेने वाले भारतीयों की संख्या में काफी वृद्धि देखने को मिली है।

यूरोप में अवैध ढंग से प्रवेश लेने के लिए भारतीय पहले दिल्ली से सर्बिया जाते हैं।

V

इसके बाद उन्हें हंगरी और हंगरी से ऑस्ट्रिया ले जाया जाता है। 

ऑस्ट्रिया देश की सीमा जर्मनी, इटली और स्विट्जरलैंड से लगती है। ऐसे में अवैध ढंग से लोग इन देशों में प्रवेश कर जाते हैं।

इस पूरी यात्रा में अपनाए जाने वाले रूट को ही द डंकी रूट के नाम से जाना जाता है। इसी पर शाहरुख खान की मूवी डंकी, सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी।

THANK'S FOR READING