यदि आपका Whatsapp अकाउंट बैन हो गया है तो तुरंत करें ये काम

अगर आपका  Whatsapp अकाउंट बैन कर दिया गया है तो आपको  Whatsapp एप खोलने पर एक मैसेज दिखेगा।

इस अकाउंट से  Whatsapp का इस्तेमाल नहीं किया जा सकता है।

किसी अकाउंट के स्पैम या धोखाधड़ी में सम्मिलित होने पर उसे बैन किया जा सकता है।

वहीं यदि आपका  Whatsapp अकाउंट गल्ती से बैन कर दिया गया है तो, नीचे की ओर अपील का ऑप्शन आ रहा होगा।

अपील के ऑप्शन पर क्लिक करने पर ई-मेल का ऑप्शन आएगा।

उसके बाद आप अपनी ई-मेल आईडी से जांच का अनुरोध करें और आइकन पर टैप करें।

जांच का अनुरोध करने पर आपके नंबर पर एक 6 अंको वाला रजिस्ट्रेशन कोड आएगा।

कोड को डालने के बाद आप जांच का अनुरोध कर पाएंगे और इसके बाद अगर आपकी अपील जांच में सही हुई तो आपके  Whatsapp अकाउंट से बैन त्वरित रूप से हटा लिया जाएगा।

THANK'S FOR READING