मोबाइल में सिम लगाने-निकालने की झंझट नहीं

सिम कार्ड यानी सब्सक्राइबर आईडेंटिटी माड्यूल कार्ड। यह एक छोटा कार्ड होता है जो हर किसी के मोबाइल में फिट हो जाता है। 

बिना सिम के आप मोबाइल नेटवर्क का इस्तेमाल नहीं कर पाते। टेक्नोलॉजी जैसे-जैसे बेहतर होती गई, सिम की साइज छोटी होती गई।

1996 में मिनी सिम आया, 2010 में माइक्रो सिम का आगमन हुआ। फिर 2012 में नैनों सिम आया और जिससे सिम का साइज और छोटा हो गया। 

अब लबसे लेटेस्ट है ई-सिम मोबाइल में पहले से लगा होता है। इसे यूजर अपने लिए रिप्रोग्राम कराता है। 

THANK'S FOR READING