जाने गीता ग्रंथ को घर में रखने के ये नियम?

श्री कृष्ण का स्मरण

जब भी गीता को पढ़ना शुरू करें तो पहले भगवान गणेश जी का और फिर श्री कृष्ण का मन में ध्यान लगाएं। उसके बाद ही गीता को पढ़ना शुरू करें।

अध्याय को पूरा पढ़ें

गीता बहुत ही प्राचीन ग्रंथ है, जिसे कभी भी अधूरा नहीं छोड़ना चाहिए इसलिए जिस भी अध्याय को पढ़ रहे हैं उसे पूरा करें।

साफ सफाई का रखें ध्यान

गीता को पढ़ने से पहले रखे साफ-सफाई का ध्यान, इसलिए साफ-सुथरे कपड़े पहनकर हमेशा स्नान करने के बाद ही हमें गीता को पढ़ना चाहिए।

गीता का पाठ

धार्मिक मान्यताओं के अनुसार जिस घर में रोज गीता का पाठ होता है वहां पर हमेशा शांति और खुशहाली का वास रहता है।

स्त्री को दे सम्मान

कहा जाता है कि जिस जिस घर में गीता का प्राचीन ग्रंथ होता है। वहां पर यदि आप स्त्री का अपमान करते हैं तो उस घर से शांति भी भंग हो जाती है।

गीता को जमीन पर न रखें

श्रीमद्भागवत गीता को हमें कभी भी जमीन पर नहीं रखना चाहिए। जब आप इस ग्रंथ का अध्ययन कर रहे हों तो लकड़ी के स्टेज पर रख कर पढ़े।

यह पोस्ट धार्मिक भावनाओं और धार्मिक क्रियाकलापों  के आधार पर लिखा गया है "यूपी की बात" न्यूज़ चैनल इस जानकारी की पुष्टि और जिम्मेदारी नहीं लेता है।

THANK'S FOR READING