गीजर चलाते समय न भूलें ये बातें

यदि आप गीजर का इस्तेमाल कर रहे हैं, तो कुछ बातों को कभी भी आपको नहीं भूलना चाहिए, वरना गीजर फट सकता है या कोई अन्य नुकसान भी हो सकता है।

अगर आपका गीजर पुराना हो चुका है, तो इसे स्वयं रिपेयर करने से बचें।

गीजर का जब इस्तेमाल कर ले, तो उसे बंद करना न भूलें, भले ही उसमें ऑटो कट क्यों न दिया गया हो।

अगर ये लगातार चालू रहेगा, तो इससे दिक्कत हो सकती है, इसलिए इस्तेमाल के बाद बंद करना ही सही विकल्प हो सकता है।

V

वहीं अगर गीजर की वायरिंग कहीं से कट गई है या इसका प्रयोग करते हुए ये करेंट मार रहा है तो , खुद से कुछ न करें हमेशा इलेक्ट्रीशियन से ही काम करवाएं।

THANK'S FOR READING