Site icon UP की बात

UP : स्कूल बंदी पर हंगामा! बागपत में स्कूल विलय फैसले का जोरदार विरोध

उत्तर प्रदेश सरकार ने 50 से कम उपस्थिति वाले बच्चों के स्कूलों को बंद करने और उनके अन्य स्कूलों में विलय करने का निर्णय लिया है। इस फैसले का बागपत में भरपूर विरोध हो रहा है।

बागपत जिला मुख्यालय पर विरोध प्रदर्शन किया गया। इसमें समाजवादी पार्टी, कांग्रेस पार्टी, आम आदमी पार्टी सहित किसान संगठन भी मौजूद रहे। सभी ने स्कूलों के विलय के निर्णय को वापस लेने की मांग की है।

प्रदर्शन कर चेतावनी दी है कि अगर उनकी मांग नहीं मानी जाती है तो 15 अगस्त को एक महापंचायत का आयोजन होगा। बागपत जिला मुख्यालय पर सैकड़ों की संख्या में लोग पहुंचे और जमकर विरोध प्रदर्शन किया।

भारतीय किसान यूनियन के जिला अध्यक्ष प्रताप गुर्जर ने कहा कि सरकार शिक्षा का निजीकरण करना चाहती है। इसलिए स्कूलों को बंद करने का निर्णय लिया गया है। बागपत में करीब 40 प्राथमिक स्कूलों को बंद किया गया है।

आम आदमी पार्टी के नेता सोमेंद्र ढाका ने कहा कि जरूरतमंद परिवारों के बच्चों की शिक्षा पर इसका बहुत दुष्प्रभाव पड़ेगा। उन्होंने कहा कि अगर स्कूल में बच्चों की उपस्थिति कम थी तो यह सरकार की विफलता है।

उन्होंने मांग की है कि जिन स्कूलों को बंद करने का निर्णय लिया गया है, उन्हें दोबारा चालू किया जाए और बच्चों को अच्छी शिक्षा दी जाए। 15 अगस्त तक स्कूलों को दोबारा चालू न किए जाने पर एक बड़ी महापंचायत का आयोजन किया जाएगा और सरकार के निर्णय के खिलाफ लड़ाई जारी रहेगी।

Exit mobile version