Site icon UP की बात

Prayagraj: माघ मेले के चलते प्रयागराज में जनवरी में नहीं होंगी UPPSC की परीक्षाएं

जनवरी माह में पड़ने वाले माघ मेले और उससे जुड़े प्रमुख स्नान पर्वों को देखते हुए उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) ने इस महीने प्रयागराज में किसी भी प्रकार की भर्ती परीक्षा आयोजित न करने का निर्णय लिया है। यह फैसला श्रद्धालुओं की भारी आवाजाही और ट्रैफिक पाबंदियों के कारण परीक्षार्थियों को होने वाली परेशानियों से बचाने के उद्देश्य से लिया गया है।

LT ग्रेड शिक्षक भर्ती परीक्षा का कार्यक्रम तय

UPPSC द्वारा जनवरी माह में सरकारी माध्यमिक विद्यालयों के लिए LT ग्रेड शिक्षक भर्ती के तहत 8 विषयों की परीक्षा चार दिनों में आयोजित की जानी है। तय कार्यक्रम के अनुसार-

हालांकि, इन सभी परीक्षाओं के लिए प्रयागराज में परीक्षा केंद्र नहीं बनाए जाएंगे।

बड़े स्नान पर्वों से बढ़ती है परेशानी

जनवरी में माघ मेले के दौरान तीन प्रमुख स्नान पर्व पड़ते हैं-

इन पर्वों पर हर साल लाखों श्रद्धालु प्रयागराज पहुंचते हैं। प्रशासन की ओर से प्रत्येक स्नान पर्व से एक दिन पहले ट्रैफिक प्रतिबंध लगाए जाते हैं, जो पर्व के एक दिन बाद तक जारी रहते हैं। ऐसे में परीक्षार्थियों के लिए शहर में प्रवेश और आवागमन अत्यंत कठिन हो जाता है।

उम्मीदवारों के हित में लिया गया निर्णय

अधिकारियों के अनुसार, यदि इन दिनों प्रयागराज में परीक्षा कराई जाती, तो कई अभ्यर्थियों के पेपर छूटने की आशंका थी। इसी कारण, प्रयागराज के बाहर के उम्मीदवारों के लिए परीक्षा केंद्र शहर से बाहर निर्धारित किए जाएंगे। वहीं, प्रयागराज के स्थानीय अभ्यर्थियों को भी अन्य जिलों में केंद्र दिए जाने की संभावना है, जैसा कि पहले भी किया जाता रहा है।

नकल रोकने के लिए पहले से सेंटर अलॉटमेंट

आयोग ने नकल माफिया की किसी भी संभावित साजिश को विफल करने के लिए परीक्षा से कुछ दिन पहले ही परीक्षा केंद्र आवंटित करने की नीति अपनाई है, जिससे गोपनीयता बनी रहे और परीक्षा निष्पक्ष तरीके से संपन्न हो सके।

SSC की परीक्षा भी शहर से बाहर संभावित

इसी क्रम में स्टाफ सिलेक्शन कमीशन का कंबाइंड ग्रेजुएट लेवल (CGL) 2025 टियर-II एग्जाम, जो 18 और 19 जनवरी को प्रस्तावित है, उसके भी प्रयागराज के बाहर आयोजित होने की संभावना जताई जा रही है। खास बात यह है कि SSC (सेंट्रल रीजन) का मुख्यालय प्रयागराज में ही स्थित है, जिससे स्थानीय अभ्यर्थियों को अतिरिक्त यात्रा करनी पड़ सकती है।

परीक्षार्थियों से सतर्क रहने की अपील

प्रशासन और परीक्षा आयोजक संस्थाओं ने अभ्यर्थियों से अपील की है कि वे अपने परीक्षा केंद्र और यात्रा व्यवस्था की जानकारी समय रहते आधिकारिक वेबसाइट से अवश्य जांच लें, ताकि किसी भी प्रकार की असुविधा से बचा जा सके।

Exit mobile version