Site icon UP की बात

Prayagraj News: उमेश पाल शूटआउट में अतीक के चारों बेटों पर शिकंजा करने की तैयारी, अपहरण कांड में हुई सुनवाई

माफिया अतीक अहमद तो अब इस दुनिया में नहीं है। लेकिन उमेश पाल हत्याकांड मामले में उसके चारों बेटों की मु्श्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। पुलिस ने उसके चारों बेटों का नाम केस डायरी में दर्ज कर लिया है। जबकि उमेश पाल हत्याकांड में शामिल अतीक का बेटा असद एसटीएफ के साथ हुए मुठभेड़ में ढेर हो चुका है। अतीक के दो बेटे मोहम्मद उमर और अली जो यूपी की अलग-अलग जेल में बंद हैं, बिल्डर मोहम्मद मुस्लिम अपहरण कांड में भी पुलिस शिकंजा करने की तैयारी में है।

अतीक के दो बेटों को रिमांड पर लेने की पुलिस कर रही तैयारी

बिल्डर मोहम्मद मुस्लिम का अपहरण कर रंगदारी वसूलने के मामले में आज ट्रायल कोर्ट में ऑनलाइन सुनवाई हुई। अब पुलिस इस मामले में अतीक के दो बेटों को रिमांड पर लेने की तैयारी में जुट गई है। आपको बता दें कि बिल्डर मोहम्मद मुस्लिम अतीक के दो बेटों और शूटर असाद कालिया सहित अन्य के खिलाफ अपहरण और रंगदारी समेत कई धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कराई थी।

बिल्डर को उल्टा लटकाकर मारपीट की गई थी

आरोप है कि बिल्डर मोहम्मद मुस्लिम को अगवा कर अतीक के कार्यालय ले जाया गया था. जहां उसके साथ उल्टा लटकाकर मारपीट की गई थी। इसके साथ ही उससे 5 करोड़ रुपए की रंगदारी की भी डिमांड की गई थी। अपनी जान बचाने के लिए मोहम्मद मुस्लिम ने एक करोड़ 20 लाख रुपए पहुंचा भी दिए। अतीक के दोनों बेटे और असाद कालिया जेल में बंद हैं।

उमेश पाल हत्याकांड में ये लोग हैं वांटेड

उमेश पाल हत्याकांड में पुलिस ने अतीक के बेटे मोहम्मद उमर और अली अहमद का नाम शामिल कर लिया है। इसके साथ ही इस मामले में अतीक के बहनोई डॉक्टर अखलाक और वकील खान सौलत हनीफ समेत 9 के खिलाफ चार्जशीट की गई है। इसके साथ ही उमेश पाल हत्याकांड में शूटर अरमान, साबिर, बमबाज गुड्डू मुस्लिम, अतीक की पत्नी शाइस्ता, अतीक की बहन आयशा नूरी और अशरफ की पत्नी जैनब फातिमा को वांटेड किया है.

Exit mobile version