नोएडा में रहने वालों और घूमने आने वालों के लिए एक खुशखबरी है। जल्द ही शहर में दो नए हैंगआउट ज़ोन विकसित हो रहे हैं, जहां लोग खाने-पीने, शॉपिंग और चिलिंग का भरपूर लुत्फ उठा सकेंगे। ये जोन जीआईपी मॉल और बॉटनिकल गार्डन पार्किंग के बीच और दूसरा स्काईमार्क के पास नोएडा-6 क्षेत्र में तैयार किए जा रहे हैं।
GIP से बॉटनिकल गार्डन तक स्ट्रीट मार्केट का नया डेस्टिनेशन
सेक्टर-38ए में स्थित GIP मॉल से लेकर बॉटनिकल गार्डन मल्टीलेवल पार्किंग तक की जगह को अब एक स्ट्रीट फूड और शॉपिंग मार्केट के रूप में विकसित किया जा रहा है। यहां पर 22 कियोस्क बनाए जा चुके हैं, जिन्हें आधुनिक यूटिलिटी सुविधाओं के साथ ₹3 करोड़ की लागत से तैयार किया गया है। इस मार्केट में स्ट्रीट फूड, शॉपिंग, बैठने की व्यवस्था पार्किंग जैसी सुविधाएं उपलब्ध होंगी।
यह स्थान खासकर युवाओं और परिवारों के लिए एक नया वीकेंड स्पॉट बनने जा रहा है। स्काईमार्क के पास ‘नोएडा-6 ज़ोन’: 56 मार्केट की तर्ज पर होगा डिजाइन दूसरा प्रोजेक्ट है नोएडा-6, जो स्काईमार्क के पास विकसित किया जा रहा है। यहां 6 कियोस्क बनाए गए हैं, जिन्हें इंदौर के 56 मार्केट की तर्ज पर डिजाइन किया गया है। इस स्थान पर खास फूड स्टॉल्स, 100+ वाहनों की पार्किंग, और मनोरंजन की सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी। इस प्रोजेक्ट की कुल लागत ₹2.23 करोड़ रुपये है।
नीलामी के जरिए होंगे कियोस्क आवंटित, प्राधिकरण को मिलेगा राजस्व
इन दोनों स्थानों पर बने कियोस्कों का आवंटन नीलामी प्रक्रिया के तहत किया जाएगा। आवंटियों को इन स्टॉल्स का स्वयं संचालन करना होगा।
प्राधिकरण ने बताया कि ये योजना न केवल नागरिकों को बेहतर सुविधाएं देगी, बल्कि फूड इंडस्ट्री को बढ़ावा देने और प्राधिकरण के राजस्व में इजाफा करने का भी काम करेगी।
15 जून तक पूरी होंगी निर्माण और यूटिलिटी सेवाएं
नोएडा प्राधिकरण ने दोनों प्रोजेक्ट्स की डेडलाइन 15 जून 2025 तय की है। इस तिथि तक सिविल व यूटिलिटी का सारा कार्य पूरा कर लिया जाएगा, जिसके बाद इन मार्केट्स का शुभारंभ किसी भी समय किया जा सकता है।
एक नजर में सुविधाएं:
GIP मॉल–बॉटनिकल गार्डन जोन (सेक्टर-38ए):
- 22 कियोस्क
- स्ट्रीट फूड और शॉपिंग
- बैठने और पार्किंग की व्यवस्था
- लागत: ₹3 करोड़
स्काईमार्क-नोएडा 6 जोन:
- 6 कियोस्क
- 100+ वाहनों की पार्किंग
- 56 मार्केट की तर्ज पर डिज़ाइन
- लागत: ₹2.23 करोड़